90 के दशक में बहुत से ऐसे कलाकार रहे हैं, जिन्होंने जब बॉलीवुड में एंट्री की तो लगा कि आने वाले समय यही फिल्म इंडस्ट्री पर राज करेंगे। हालांकि ऐसा हो न सका और कुछ ही फिल्मों के बाद ये सितारे बड़े पर्दे से नदारद हो गए। आज इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो अब सिल्वर स्क्रीन पर बहुत कम नजर आते और तो और उन्हें अब पहचान पाना भी काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है। आइए देखते हैं लिस्ट...
कमल सदाना
इस लिस्ट में पहला नाम कमल सदाना का है। एक्टर ने साल 1992 में फिल्म 'बेखुदी' से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था। राहुल रवैल के निर्देशन में बनी इस फिल्म के गाने सुपरहिट साबित हुए, लेकिन यह फिल्म न चल सकी। अपने करियर में उन्होंने 15 फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें सफलता हासिल न हो सकी। इतने साल के बाद उनका लुक काफी बदल गया है। वह जल्द ही काजोल के साथ 'सलाम वेंकी' में दिखेंगे। इस फिल्म से वह 15 साल बाद वापसी करने जा रहे हैं।
विजय आनंद
विजय आनंद ने भी 90 के दशक में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। अपने करियर में उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप रहीं। 'प्यार तो होना ही था' उनकी एक हिट फिल्म है लेकिन इसमें अजय देवगन लीड रोल में थे। 26 साल के बाद विजय का लुक एकदम बदल चुका है। साल 2021 में सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'शेरशाह' से उन्होंने दोबारा फिल्मों में वापसी की है।
राहुल रॉय
राहुल रॉय को फिल्म 'आशिकी' की वजह से जाना जाता है। इस फिल्म के बाद लोगों को लगता था कि वह इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार साबित होंगे, लेकिन ऐसा न हो सका। इस फिल्म के बाद राहुल एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देते चले गए। धीरे-धीरे वह बड़े पर्दे से भी दूर होते चले गए। आज राहुल लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं।
हिमांशु मलिक
हिमांशु ने भी अपनी शुरुआत 90 के दशक से ही की थी। साल 1996 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'कामसूत्र अ टेल ऑफ लव' में काम किया था, लेकिन इस फिल्म को देश में प्रतिबंधित कर दिया गया। बाद में, उन्होंने सुपरहिट फिल्म 'तुम बिन' से लोगों के बीच खास पहचान बनाई। हालांकि उनके करियर की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही साबित हुईं। आखिरी बार उन्हें 2018 में 'थ्री स्टोरीज' में देखा गया था। हिमांशु का लुक अब बिलकुल बदल चुका है। मौजूदा समय में उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है।