{"_id":"642276293d289bcfc60d0dc7","slug":"bigg-boss-16-ex-contestant-priyanka-chahar-choudhary-react-on-abdu-rozik-and-mc-stan-fight-said-its-their-matt-2023-03-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Priyanka Chahar: अब्दु-एमसी स्टैन के झगड़े पर प्रियंका चाहर ने ली चुटकी, बोलीं- उनके घर की बात वे ही जानें","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Priyanka Chahar: अब्दु-एमसी स्टैन के झगड़े पर प्रियंका चाहर ने ली चुटकी, बोलीं- उनके घर की बात वे ही जानें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति वर्मा Updated Tue, 28 Mar 2023 10:37 AM IST
1 of 5
Priyanka Chahar-Abdu Rozik And Mc Stan
- फोटो : सोशल मीडिया
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 16 की एक्स कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उन्होंने बिग बॉस रियलिटी शो से खूब फेम हासिल किया है। शो में एक्ट्रेस के स्टाइल और ड्रेसिंग को लेकर भी खूब चर्चा हुई है। एक्ट्रेस का अंदाज बिग बॉस में लोगों को खूब पसंद आया था। वहीं, बीते काफी दिनों से एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक को लेकर झगड़े की खबरें सामने आ रही हैं। अब इसको लेकर प्रियंका ने अपना रिएक्शन दिया है। प्रियंका से पहले बिग बॉस 16 के घर के सदस्य इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। हालांकि इस मामले में प्रियंका का जवाब सबसे अलग था।
2 of 5
Abdu Rozik And Mc Stan
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
प्रियंका ने कहा-उनके घर की बात पर मैं क्या बोलूं
एक रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका ने इवेंट के दौरान अब्दु और एमसी स्टैन के बीच झगड़े को लेकर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि-ठीक है, हो रही है अगर लड़ाई तो, मैं दूसरों के घरों की बात पर क्या ही बोलूं? आज लड़ाई हो रही है तो कल दोस्ती भी हो जाएगी। वह उनकी बातें हैं, वही जानें।
विज्ञापन
3 of 5
Abdu Rozik And Mc Stan
- फोटो : सोशल मीडिया
अर्चना गौतम ने भी किया था रिएक्ट
आपको बता दें कि प्रियंका से पहले अर्चना गौतम भी अपना रिएक्शन दे चुकी हैं। उन्होंने भी इस बात को हंसी में टाल दिया था। उन्होंने कहा कि-इससे अच्छी तो हमारी दोस्ती है, जो घर से बाहर आने के बाद भी बनी हुई है। अर्चना ने चुटकी लेते हुए कहा कि दूध में नींबू डालोगे तो दही बनेगा ही। उन्होंने आगे यह भी कहा कि घर में ज्यादातर लोगों ने अब्दु का फायदा ही उठाया है। दोस्तों के बीच कई बार लड़ाई झगड़े हो जाते हैं, लेकिन इससे दोस्ती खत्म नहीं हो जाती है।
शिव ठाकरे ने कही थी यह बात
बीते दिनों शिव ठाकरे ने भी इस पर रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा-ऐसा कुछ भी नहीं है, दोस्तों के बीच यह सब होता रहता है और जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।
खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगी प्रियंका
आपको बता दें कि एक्ट्रेस प्रियंका चाहर जल्द ही रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाली हैं, इसके साथ ही बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन के हिस्सा लेने की भी बात सामने आ रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।