बिग बॉस 14 के घर में लगातार हफ्ते दर हफ्ते कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हो रहे हैं। बीते वीकेंड का वार में शो में चैलेंजर के रूप में आईं अर्शी खान बेघर हुई हैं। अर्शी खान के घर से बेघर होने पर माहौल काफी गमगीन हो गया था। सभी कंटेस्टेंट्स काफी भावुक नजर आए। लेकिन घर से बेघर होने के बाद अर्शी खान ने आवाम के नाम एक संदेश लिखा है।
अर्शी खान ने बिग बॉस 14 के घर से बेघर होते ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए अपने फैंस के लिए एक संदेश लिखा है। इस संदेश के जरिए अर्शी ने अपने फैंस को शुक्रिया कहा है।
अर्शी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ अर्शी ने लिखा, 'लव यू आवाम.... मेरे बिग बॉस में जाने का मकसद यही था कि आपको मैं पूरी तरह से एंटरटेन कर सकूं और आपके दिल में जगह बना सकूं। जो मैंने बनाई भी है।'
आगे अर्शी ने लिखा, 'थैंक यू, आपके इतने प्यार और सम्मान के लिए। अर्शी खान आपको प्यार करती है। मेरे सफर की सबसे खास बात शो में बने मेरे दोस्त हैं। ये जिंदगीभर मेरे साथ रहेंगे। मैं आप सबसे प्यार करती हूं और आपको मिस करूंगी।' अर्शी ने जो तस्वीर साझा की है इसमें उनके साथ अली गोनी, राहुल वैद्य भी नजर आ रहे हैं।