सलमान खान के शो 'बिग बॉस 11' को शुरू हुए सिर्फ दो हफ्ता बीता है लेकिन चार लोग बाहर किये जा चुके हैं। दो सदस्यों-जुबैर खान और शिवानी दुर्गा को जहां जनता के वोटों के आधार पर निकाला गया, वहीं प्रियांक शर्मा को हाथापाई करने की कीमत चुकानी पड़ी। अब शो में एक और सरप्राइज एलिमिनेशन हुआ है।