स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार' में पाखी का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाली ऐश्वर्या शर्मा आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। ऐश्वर्या रियल लाइफ में अपने ऑन स्क्रीन देवर विराट यानी नील भट्ट की जीवन संगिनी हैं। लेकिन शो में वह अपने निगेटिव किरदार के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, इन दिनों शो में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जिसमें वह एक मां के कैरेक्टर में सबका दिल जीत रही हैं। शो में मां का किरदार निभाते-निभाते ऐश्वर्या शर्मा का असल जिंदगी में भी मां बनने का मन हो आया है। यह हम नहीं बल्कि खुद ऐश्वर्या कह रही हैं।
दरअसल, 'गुम है किसी के प्यार में' फेम एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में जल्द ही मां बनने की इच्छा जताई है। एक मीडिया संस्थान से अपने दिल बात जाहिर करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'मैं सेट पर आरिया और तन्मय ऋषि को बिल्कुल मां की तरह प्यार करती हूं। मुझे नहीं पता लेकिन हां अब मैं बच्चा चाहती हूं। हालांकि अभी तक मैंने और नील ने कोई प्लानिंग नहीं की है। मुझे बच्चों के साथ सेट पर काफी अच्छा लगता है और मैं उनके साथ खुश भी रहती हूं।'
Adipurush: इंतजार खत्म! कल रिलीज होगा 'आदिपुरुष' का फर्स्ट पोस्टर, इतने बजे दिखेगी प्रभास की पहली झलक
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ऐश्वर्या ने यह भी बताया कि शो के सेट पर उनकी चाइल्ड आर्टिस्ट के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। ऐश्वर्या बोलीं, 'मेरी सेट पर विनायक और सवि से काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों बहुत ही प्यारे बच्चे हैं। उनके साथ काम करते हुए मैं खुद बच्ची बन जाती हूं और साथ में बहुत मस्ती भी करती हूं। ऑनस्क्रीन मां का रोल निभाने में मुझे जरा भी दिक्कत महसूस नहीं हुई और इसका सबसे बड़ा कारण मेरा बच्चों के लिए प्यार है। मुझे बच्चे और उनका साथ समय बिताना काफी ज्यादा पसंद है।'
Varun Dhawan: आलिया भट्ट के पास रहने का वरुण धवन ने ढूंढा नया तरीका! बनना चाहते हैं अभिनेत्री के बच्चे की नैनी