वरुण धवन और आलिया भट्ट की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से दोनों ने एक साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद साथ में कई फिल्मों में काम किया। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' ऑन स्क्रीन दोस्ती निभाते-निभाते कब दोनों ऑफ स्क्रीन भी बेस्ट फ्रैंड्स बन गए किसी को पता नहीं लगा। आज आलम ऐसा है कि वरुण धवन आलिया को इंडस्ट्री में अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं। एक-दूसरे के साथ ही फैंस को भी आलिया-वरुण को जोड़ी काफी पसंद है। लेकिन दोनों ने 'कलंक' के बाद से साथ में कोई भी फिल्म नहीं की है, ऐसे में हाल ही में वरुण धवन से आलिया के साथ दोबारा काम करने के बारे में सवाल किया गया। इस बात का जवाब, जो वरुण ने उसे सुनकर हंसते-हंसते सबका पेट दुख जाएगा।
आलिया के साथ जल्द करेंगे काम
आलिया को इंडस्ट्री में अपना सबसे अच्छा दोस्त मानने वाले वरुण धवन से हाल ही में एक इंटरव्यू में उनकी बीएफएफ के साथ दोबारा स्क्रीन साझा करने के ऊपर सवाल पूछा गया। जिसका जवाब वरुण धवन ने बड़ी मजेदारी से दिया। वरुण धवन ने कहा कि 'आलिया भट्ट उनके दिल के काफी करीब हैं और अभिनेत्री के साथ उनकी काफी अच्छी केमिस्ट्री भी है। लेकिन कोई भी फिल्म ऐसे अचानक नहीं बनती है। हम अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे की बहुत केयर और रिस्पेक्ट करते हैं। जैसे आप लोग मुझे आलिया के साथ काम करते देखना चाहते हैं, वैसे ही मैं भी दोबारा उनके साथ काम करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि ऐसा आने वाले समय में जल्द ही फिर से होगा। क्योंकि मैं आलिया के बच्चे की नैनी बनूंगा, जो उसे स्ट्रोलर में घुमाएगा।'
TRP Week 38: किंजल-तोषू के ड्रामे से 'अनुपमा' को फिर मिला पहला स्थान, 'इमली' की रेटिंग में उतार-चढ़ाव जारी
नहीं रुकी किसी की हंसी
वरुण का ऐसा जवाब सुन वहां खड़े सारे लोग जोर-जोर से हंसने लगे। उनके इस क्यूट से रिप्लाई को सुन आलिया भट्ट के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी। आपको याद दिला दें, 'कॉफी विद करण' में करण ने जब आलिया से पूछा था कि रणवीर और वरुण में से किसके साथ उनकी केमिस्ट्री उन्हें बेस्ट लगती है? इसके जवाब में आलिया ने बड़ी बेबाकी से कहा था कि ऑनस्क्रीन वरुण के साथ मेरी केमिस्ट्री बेस्ट लगती है। इस बात पर रणवीर आलिया से गुस्सा भी हो गए थे।
Sanjay Dutt: विलेन बन प्रभास संग दो-दो हाथ करेंगे संजय दत्त! प्रशांत नील के बाद अब इस निर्देशक ने किया अप्रोच
दो फिल्मों में नजर आएंगे वरुण धवन
वरुण धवन भी काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अभिनेता लगातार अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। वरुण की आगामी फिल्मों में 'भेड़िया' और 'बवाल' का नाम शामिल है। बता दें 'भेड़िया' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके साथ ही 'बवाल' में वह जाह्नवी कपूर के साथ काम करेंगे।
Ekta Kapoor: XXX सीरीज क्यों बनी एकता कपूर के गले की फांस? यूजर्स कर रहे प्रोडक्शन हाउस बायकॉट करने की मांग