दक्षिण भारतीय दर्शकों से लेकर हिंदी पट्टी के लोगों के बीच अपने अभिनय का डंका बजाने वाले साउथ सुपरस्टार प्रभास किसी न किसी कारण से चर्चाओं में बने रहते हैं। इन दिनों अभिनेता अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फैंस साउथ सुपरस्टार प्रभास की इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोग फिल्म में प्रभाव और सैफ की जुगलबंदी देखने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं। ऐसे में जहां पिछले दिनों फिल्म की टीजर की रिलीज डेट का एलान किया गया था, वहीं आज फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इस अपडेट को सुन लोगों के चेहरों पर मुस्कान के साथ कल की सुबह का इंतजार और बढ़ जाएगा।
कल इतने बजे जारी किया जाएगा पोस्टर
प्रभास और बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आदिपुरुष' के फर्स्ट पोस्टर को लेकर एक बड़ी खबर आमने आ रही है। सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के पहले टीजर पोस्टर को रिलीज करने की तारीख सामने आ गई है। ओम राउत निर्देशित इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर अगले महीने नहीं बल्कि कल यानी 30 सितंबर को सुबह जारी किया जाएगा। जी हां, कल सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर फिल्म 'आदिपुरुष' का फर्स्ट टीजर पोस्टर सबकी आंखों के सामने होगा। आपको बता दें पहले दावा किया जा रहा था कि फिल्म का पोस्टर अगले महीने रिलीज किया जाएगा।
Varun Dhawan: आलिया भट्ट के पास रहने का वरुण धवन ने ढूंढा नया तरीका! बनना चाहते हैं अभिनेत्री के बच्चे की नैनी
अयोध्या में रिलीज होगा टीजर
अगले साल रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'आदिपुरुष' से प्रभास के साथ-साथ सभी कलाकारों का लुक देखने के लिए दर्शक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस खबर को सुन अब कहीं जाकर अभिनेता के फैंस को सुकून पहुंचा होगा। फर्स्ट टीजर पोस्टर को रिलीज करने के एलान से दो दिन पहले ही 'आदिपुरुष' के टीजर की रिलीज डेट का एलान किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। इतना ही नहीं रामायण महाकाव्य पर आधारित होने के कारण मेकर्स ने इसके टीजर को उत्तर प्रदेश में स्थित रामनगरी अयोध्या में सरयू नदी के किनारे रिलीज करने का फैसला किया है।
Godfather Trailer: दमदार है चिरंजीवी की 'गॉडफादर' का ट्रेलर, सलमान खान की एंट्री ने लूट ली महफिल
फिल्म की कहानी की बात करें तो 'आदिपुरुष' रामायण से प्रेरित एक पौराणिक फिल्म है। फिल्म में जहां प्रभास भगवान राम यानी आदिपुरुष के किरदार में हैं, वहीं सैफ अली खान लंकापति रावण यानी लंकेश का रोल प्ले करते नजर आएंगे। इसके साथ ही कृति सेनन सीता के चरित्र को निभाएंगी। फिल्म में देवदत्त नागे ने हनुमान और सनी सिंह ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई है। यह फिल्म अगले साल मकर संक्रांति के मौके पर 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बता दें कि निर्देशक ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को दुनिया भर के करीब 20 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज करने की तैयारी है। ये फिल्म करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है।
Ali Fazal-Richa Chadha Wedding: ऋचा चड्ढा की मेहंदी की तस्वीरें आईं सामने, हाथों पर बनवाई खास डिजाइन