किसी भी सीरियल की टीआरपी यह बताने के लिए काफी होती है कि इस हफ्ते किस शो को दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिला है। टीआरपी में कौन सा सीरियल इस वक्त टॉप पर है और कौन सा टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बचा पाया, यह बताने के लिए बार्क इंडिया (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) ने 38वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस हफ्ते जारी की गई लिस्ट में फिर से रूपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' को जहां पहला स्थान मिला है, वहीं 'इमली' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में टक्कर देखने को मिली। आइए जानते हैं इस हफ्ते टॉप 5 में कौन से शोज शामिल हैं।
अनुपमा
रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और मदालसा शर्मा स्टारर 'अनुपमा' एक बार फिर इस लिस्ट में टॉप पर है। अनुपमा की बहु या कहें बेटी किंजल की जिंदगी में उसके पति तोषू के कारण मची उथल-पुथल दर्शकों को खूब भा रही है। किंजल को संभालने के लिए अनुपमा के जीवन में दिखाई जा रही दिक्कतों से लोग अपने जीवन को जोड़ रहे हैं। इन दिनों शो में तोषू-अनुपमा के बीच होता टकराव सीरियल की कहानी को काफी दिलचस्प बना रहा है और दर्शकों को भी पसंद आ रहा है। इस बार 'अनुपमा' को 3.0 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं।
Ekta Kapoor: XXX सीरीज क्यों बनी एकता कपूर के गले की फांस? यूजर्स कर रहे प्रोडक्शन हाउस बायकॉट करने की मांग
गुम है किसी के प्यार में
टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते एक बार फिर से दूसरे स्थान पर नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' रहा। यह शो सई और विराट के दोबारा सामने आने के बाद से ही लगातार इसी नंबर पर बना हुआ है। शो में नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह की तिकड़ी दर्शकों की पसंदीदा बन चुकी है। इसके साथ ही सई और विराट के बच्चों का ट्रैक भी दर्शकों को खूब भा रहा है। हाल ही में पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा सई को वापस चौहान निवास लेकर जाने के लिए पहुंच चुकी है, जिसके चलते सीरियल इन दिनों दिलचस्प मोड़ ले रहा है। शो को इस हफ्ते 2.8 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं।
OTT: नॉवेल से ज्यादा सुर्खियां बटोर चुकी हैं उन पर बनी ये वेब सीरीज, नहीं देखी तो आज ही कर लें वॉच लिस्ट में शामिल
ये रिश्ता क्या कहलाता है
पिछले कई हफ्तों से 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की व्यूअरशिप में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन इस हफ्ते शो की रेटिंग में उछाल देखने को मिला है। इस हफ्ते टीआरपी में आए उछाल के बाद यह शो नंबर चार पर आ गया है। सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी इस समय अक्षरा और अभिमन्यु के दोबारा मिलने के इर्द-गिर्द घूम रही है। इसकी वजह से रेटिंग में थोड़ा सुधार देखने मिल रहा है। इस बार शो को 2.2 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं।
Sanjay Dutt: केजीएफ-2 के बाद अब डॉनल्ड ट्रम्प की बायोपिक करना चाहते हैं संजय दत्त, वजह जान रह जाएंगे हैरान