Web Series Review: आश्रम
कलाकार: बॉबी देओल, चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहनकर, तुषार पांडे, विक्रम कोचर, राजीव सिद्धार्थ, अनुप्रिया गोयनका और दर्शन कुमार
निर्देशक: प्रकाश झा
ओटीटी: एमएक्स प्लेयर
रेटिंग: **
जी5 के लिए बेहतरीन फिल्म ‘परीक्षा’ बनाने वाले प्रकाश झा फिर से उसी दलदल में उतर आए हैं, जिसमें फंसकर बतौर निर्देशक वह बड़े परदे पर अपना आकर्षण खो बैठे हैं। उनकी कहानियों ने जब भी स्टार के आकर्षण के सहारे आगे बढ़ने की कोशिश की है, वह कामयाब नहीं हो पाए हैं, ‘आश्रम’ फिर एक बार ये बात साबित करती है। मुफ्त में दिखने वाली वेब सीरीज के नाम पर एमएक्स प्लेयर और अल्ट बालाजी पर सॉफ्ट पोर्न परोसा जाता है, यही इन दोनों ओटीटी की इमेज है। ऐसे ओटीटी पर बॉबी देओल ने अपनी सीरीज आने दी, ये उनकी मजबूरी हो सकती है। लेकिन, प्रकाश झा की पैसे को लेकर ऐसी कोई मजबूरी रही होगी, समझना मुश्किल है।
कलाकार: बॉबी देओल, चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहनकर, तुषार पांडे, विक्रम कोचर, राजीव सिद्धार्थ, अनुप्रिया गोयनका और दर्शन कुमार
निर्देशक: प्रकाश झा
ओटीटी: एमएक्स प्लेयर
रेटिंग: **
जी5 के लिए बेहतरीन फिल्म ‘परीक्षा’ बनाने वाले प्रकाश झा फिर से उसी दलदल में उतर आए हैं, जिसमें फंसकर बतौर निर्देशक वह बड़े परदे पर अपना आकर्षण खो बैठे हैं। उनकी कहानियों ने जब भी स्टार के आकर्षण के सहारे आगे बढ़ने की कोशिश की है, वह कामयाब नहीं हो पाए हैं, ‘आश्रम’ फिर एक बार ये बात साबित करती है। मुफ्त में दिखने वाली वेब सीरीज के नाम पर एमएक्स प्लेयर और अल्ट बालाजी पर सॉफ्ट पोर्न परोसा जाता है, यही इन दोनों ओटीटी की इमेज है। ऐसे ओटीटी पर बॉबी देओल ने अपनी सीरीज आने दी, ये उनकी मजबूरी हो सकती है। लेकिन, प्रकाश झा की पैसे को लेकर ऐसी कोई मजबूरी रही होगी, समझना मुश्किल है।