{"_id":"64193ccc8697610fb80f0b0e","slug":"whole-film-industry-wants-to-see-shahrukh-khan-to-be-fail-labelled-ra-one-as-a-flop-film-2023-03-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Anubhav Sinha: जब इंडस्ट्री में शाहरुख को फिसड्डी साबित करने की दिखी होड़, अनुभव सिन्हा ने याद किया वह किस्सा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Anubhav Sinha: जब इंडस्ट्री में शाहरुख को फिसड्डी साबित करने की दिखी होड़, अनुभव सिन्हा ने याद किया वह किस्सा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Tue, 21 Mar 2023 10:42 AM IST
1 of 5
अनुभव सिन्हा, शाहरुख
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
उसे बॉलीवुड का बादशाह कहें या किंग, जिसे भारत का हर बच्चा बच्चा जानता है। वह किसी पहचान का मोहताज नहीं है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की। अपने करियर में शाहरुख खान ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दीं। वह जब भी बड़े पर्दे पर आए तो दर्शक सीटी बजाने से खुद को रोक नहीं पाए। हाल ही में आई उनकी फिल्म पठान ने इस बात को साबित भी किया है। शाहरुख खान पिछले 3 दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब शाहरुख खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री फिसड्डी साबित करने में लग गई थी। अपनी फिल्म भीड़ को लेकर सुर्खियों में बने डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने शाहरुख से जुड़ा किस्सा शेयर किया है।
2 of 5
शाहरुख खान
- फोटो : social media
विज्ञापन
हाल ही में अनुभव सिन्हा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे फिल्म रॉ वन को बॉलीवुड ने फ्लॉप साबित कर दिया था। हालांकि आज वह फिल्म हिट है, लेकिन उस वक्त उस फिल्म को फ्लॉप करार दिया गया था। जिसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरुख खान को फिसड्डी साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा, 'आज रॉ वन हिट है, लेकिन जब यह रिलीज हुई थी, तब इसे फ्लॉप करार दिया गया था। उस वक्त इंडस्ट्री चाहती थी कि शाहरुख फेल हो जाएं, क्योंकि वे इतने बड़े बजट की फिल्म का सामना नहीं करना चाहते थे।'
विज्ञापन
3 of 5
शाहरुख खान
- फोटो : social media
बता दें कि रॉ वन 2011 में रिलीज हुई थी, शाहरुख खान की इस बड़े बजट की फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा थे। इस फिल्म में करीना कपूर अर्जुन रामपाल और सतीश शाह भी नजर आए थे। इसने दुनिया भर में करीब 200 करोड़ रुपये कमाए थे। उस दौर में ये सबसे महंगी फिल्मों में शामिल थी।
अनुभव सिन्हा की फिल्में समाज को संदेश देने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने समाज से जुड़े कई मुद्दों पर फिल्म बनाई, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला। हाल ही में उनकी फिल्म भीड़ 2020 के दौरान देश में लगे पहले लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के पलायन पर आधारित है। जिसे 1947 में हुए बंटवारे से जोड़कर भी देखा जा रहा है। अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में अनुभव काफी बिजी हैं।
बता दें कि, इससे पहले भी समाज से जुड़े गंभीर विषयों पर अनुभव सिन्हा फिल्म बना चुके हैं, जिन्होंने समाज को खास संदेश दिया। इनमें मुल्क, आर्टिकल 15 थप्पड़, अनेक जैसी कई फिल्में शामिल हैं। वहीं अनुभव ने तुम बिन, दस, कैश और तुम बिन 2 जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।