{"_id":"64193bef703ac4e2e1072274","slug":"main-nahi-to-kaun-be-rapper-srushti-tawade-reveals-her-childhood-trauma-says-her-maid-beaten-up-2023-03-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Srushti Tawade: सृष्टि तावड़े को बचपन में इस शख्स ने दी शारीरिक पीड़ा, किस्सा याद कर आज भी फट जाता है कलेजा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Srushti Tawade: सृष्टि तावड़े को बचपन में इस शख्स ने दी शारीरिक पीड़ा, किस्सा याद कर आज भी फट जाता है कलेजा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 21 Mar 2023 10:39 AM IST
रैप की दुनिया की मशहूर कलाकार सृष्टि तावड़े अपने रैप को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। सृष्टि ‘मैं नहीं तो कौन बे’ रैप सॉन्ग से रातों रात दर्शकों को बीच पॉपुलर हो गए थीं। उनका रैप इस कदर लोगों में लोकप्रिय हुआ कि ‘मैं नहीं तो कौन बे’ सॉन्ग पर लोग कई तरह के वीडियो और रील बनाकर पोस्ट करने लगे थे। अब हाल ही में, सृष्टि ने अपने बचपन के एक दर्दनाक किस्से का खुलासा किया है।
2 of 5
सृष्टि तावड़े
- फोटो : social media
विज्ञापन
सृष्टि एमटीवी के एक रियलिटी शो से दर्शकों के बीच काफी फेमस हुई थीं। हाल ही में, सृष्टि एक इवेंट में पहुंची, जहां उन्होंने अपने बचपन की बातों को साझा करते हुए एक दर्दनाक किस्से का भी खुलासा किया है। सृष्टि ने बताया कि उनके साथ महज चार साल की उम्र में फिजिकल अब्यूज हुआ था और यह कोई एक दिन की बात नहीं थी, बल्कि यह चीजें उनके साथ करीब तीन साल तक चली थी।
सृष्टि ने अपने दर्द को एक रैप की तरह भी दुनिया के सामने रखा था। सृष्टि ने बताया कि उनके घर में उनके आई, बाबा, भाई और एक काम करने वाली दीदी रहती थी। सृष्टि ने बताया उनके माता-पिता वर्किंग थे। दोनों ऑफिस जाते थे। यह बात आस-पड़ोस में सबको पता था। आई-बाबा के ऑफिस जाने के बाद एक आदमी चुपके से घर आता था। वह और काम वाली दीदी के बीच कुछ चल रहा था। वह उनसे मिलने के लिए वह बार-बार घर में आता था।
सृष्टि ने आगे बताया, ‘मेरे घर में रहते दोनों एक-दूसरे से मिलने में असफल रहते थे। इसलिए मुझे चुप कराने के लिए वह काम वाली दीदी मुझे बुरी तरह पीटा करती थी। यही नहीं, मुझे धमकाया भी जाता था कि यह बात मैं अपने आई बाबा से ना कहूं। उस वक्त मैं इतना डरी हुई थी कि उनके आने भर से ही मैं कांपने लगती थी। मेरा यह बचपन का ट्रॉमा आज भी कई बार मुझे सताता है।’
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
सृष्टि तावड़े
- फोटो : social media
विज्ञापन
सृष्टि ने यह भी बताया कि उस काम वाली दीदी को उन्हें मारने में काफी मजा आता था। उन्होंने तीन साल तक अलग-अलग तरीके निकालकर मेरी जिंदगी को पुरी तरह नरक बना दिया था। उन्होंने मेरे घर के सारे चीजों से मुझे मारा था। हालांकि, मैं अब इससे बाहर निकल गई हूं, लेकिन इसने मुझे काफी इफेक्ट किया था। इसने मेरी जिंदगी पर एक बुरा प्रभाव छोड़ा था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।