बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का 77 की उम्र में 26 नवम्बर 2022 को पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया। आज शाम मुंबई के इस्कॉन मंदिर में सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) के तरफ से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शबाना आजमी, गजेंद्र चौहान, दलीप ताहिल, जॉनी लीवर, विवेक वासवानी, सुधीर पांडे,स्मिता जयकर, अमित बहल जैसे इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों ने विक्रम गोखले को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विक्रम गोखले की पत्नी वृषाली गोखले भी मौजूद रहीं। शबाना आजमी विक्रम गोखले को श्रद्धांजलि देते हुए बोली कि उनके साथ काम करने का सपना अधूरा रह गया।
Filmy Wrap: कंगना को नहीं मिली संसद में शूट की इजाजत और RRR ने टॉम क्रूज को पछाड़ा, पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें
विक्रम गोखले साल 2017 से 2022 तक सिंटा के प्रेसिडेंट रहे। जॉनी लीवर ने विक्रम गोखले को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जब विक्रम गोखले सिंटा से नही जुड़े थे, तब भी वह सिंटा और सहयोगी कलाकारों के लिए हमेशा खड़ा रहे। किसी तरह की भी समस्या होती थी तो उसे वह अपने राजनीतिक प्रभाव से दूर करने की कोशिश करते थे। वह ऐसे कलाकार थे जो दूसरो के लिए जीते थे। उन्होंने सिंटा को एक एकड़ जमीन दान में दी है, जिससे वहा कुछ ऐसा बनाया जाए जो जरूरतमंद कलाकारों के काम आ सके। उन्होंने मराठी इंडस्ट्री के लिए भी एक एकड़ जमीन दान में दी है।
Devoleena Bhattacharjee: देवोलीना ने बताया क्यों नहीं की ग्रैंड वेडिंग, बोलीं- लोग मुझे गोल्ड डिगर...
शबाना आजमी विक्रम गोखले को याद करके भावुक हो गई। उन्होंने कहा, 'जब भी मैं विक्रम गोखले साहब से मिलती थी तो उनसे एक बात पूछती थी कि हम साथ काम कर रहे हैं और वो हर बार यही बोलते थे, जब तू बोले। बड़ी अफसोस की बात है कि उनके साथ काम करने का सपना अधूरा रह गया।' मनोज जोशी, अशोक सर्राफ, किरण कुमार और अनुपम खेर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विक्रम गोखले को श्रद्धांजलि दी। अनुपम खेर ने बताया कि विक्रम गोखले से उन्होंने सीखा कि एक्टिंग में संयम बरतना बहुत जरूरी है। डायलॉग को किस तरह से ठहराव के साथ बोलना चाहिए यह सब मैंने विक्रम गोखले से सीखा।
Katrina Kaif-Vicky Kaushal: इकोनॉमी क्लास में सफर करते नजर आए विक्की-कटरीना, सादगी देख फैंस हुए फिदा
सिंटा के जनरल सेक्रेटरी और अभिनेता अमित बहल बहुत ही भावुक नजर आए। उन्होंने बताया कि विक्रम गोखले उनके पिता के समान थे। जब भी उन्हें परेशान देखते थे तो बोलते थे कि परेशान क्यों दिख रहे हो,तुम्हारा बाप आ गया है। उन्होंने संस्था के लिए बहुत सारे काम किए। वह संस्था से नहीं भी जुड़े थे तब भी संस्था का कोई भी काम रहता था,उसे पूरा करते थे। सुधीर पांडे ने बताया कि उन्होंने 'अग्निपथ' में विक्रम गोखले और अमिताभ बच्चन के साथ एक सीन किया था। जब डबिंग करने पहुंचे तो देखा कि वह सीन नहीं है। तब उन्हे विक्रम गोखले ने समझाया था कि सिनेमा में यह सब चलता रहता हैं। सिर्फ अपने काम पर ध्यान दो।
Year Ender 2022: अजय देवगन, माधुरी, सुनील शेट्टी और रणदीप का जलवा, ओटीटी पर इस साल ये सीरीज बनीं नंबर वन