टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी कर सभी को हैरान कर दिया। दोनों एक प्राइवेट सेरेमनी में दोस्तों और करीबी लोगों के बीच कोर्ट मैरिज की। हालांकि जहां उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं तो इसके साथ ही एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अब एक्ट्रेस ने एक साक्षात्कार में उन ट्रोल्स को जवाब दिया है, जिन्होंने शाहनवाज पर उनकी शादी पर पैसा खर्च न करने का आरोप लगाया था।
बोलीं लोग मुझे गोल्ड डिगर बुलाते
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी ने उन बातों पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें कहा गया कि शाहनवाज ने उन पर पैसे खर्च नहीं किए। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा, "वह (शाहनवाज) इंडस्ट्री से नहीं हैं लेकिन अच्छी तरह से सेटल हैं। फिटनेस इंडस्ट्री में उनका अपना काम है। अगर मैंने शादी को ग्रैंड बनाया होता और पैसों की नुमाइश की होती तो ट्रोल्स मुझे 'गोल्ड डिगर' कहते।"
इसके आगे देवोलीना ने यह भी कहा कि वह जब कोई फैसला लेती हैं तो इस बारे में नहीं सोचती हैं कि सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स कैसी प्रतिक्रिया देंगे। एक्ट्रेस ने कहा कि "हम दोनों को अपनी खुशी और फ्यूचर की चिंता है। मुझे लगता है कि अगर हम अच्छे हैं तो यूनिवर्स का आशीर्वाद हमें बढ़ने और साथ रहने में मदद करता है।"
दरअसल, देवोलीना पिछले दो साल से शाहनवाज को डेट कर रही थीं। एक्ट्रेस की मुलाकात शाहनवाज से चार साल पहले एक जिम में हुई थी और दोस्ती के बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया। देवोलीना ने अपनी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए अपनी शादी की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी और शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था कि अगर चिराग लेकर भी ढूंढती तो उन्हें ऐसा पति नहीं मिलता।