अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अच्छे कलाकारों में से एक थे। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। अभिनेता होने के साथ सुशांत सिंह राजपूत की दिलचस्पी स्पेस साइंस में भी खूब थी। वह अपनी शूटिंग के दौरान भी दूरबीन और साइंस से जुड़ी बाकी चीजें अपने पास रखते हैं। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर फ्रांस की द इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी ने शोक जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।