अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 34 वर्ष के थे और उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। मुंबई के बांद्रा इलाके में जहां वो किराए के फ्लैट में रहा करते थे उसी फ्लैट में उन्होंने आत्महत्या की। कहा जा रहा है कि वह अवसाद के शिकार हो गए थे। दुनिया भर में न जाने कितने लोग अवसाद की वजह से आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लेते हैं। हालांकि धीरे-धीरे लोग समझ रहे हैं कि मानसिक स्वास्थ्य कितना महत्वपूर्ण मुद्दा है। कुछ लोगों ने समय पर अवसाद का इलाज भी करवाया है। आज जानते हैं उन बॉलीवुड सितारों के बारे में जो कभी न कभी डिप्रेशन के शिकार हो चुके हैं।