बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब ड्रग्स का भी एंगल सामने आ रहा है। इस वजह से ईडी और सीबीआई के अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने भी इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती ड्रग्स लेते थे। ऐसे में जांच एजेंसी इस बारे पता लगाने में जुट गई है कि इन दोनों को ड्रग्स कहां से मिलते थे। वहीं ड्रग्स और बॉलीवुड के पुराना नाता रहा है। कई फिल्मी हस्तियां इसका शिकार हो चुकी हैं। ड्रग्स की लत कितनी खतरनाक होती इस बात का पता इस पर आधारित फिल्मों से भी चलता है। ड्रग्स पर बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं। हम आपको उन्हीं फिल्मों से रूबरू करवाते हैं।