फिल्म ‘वॉर’ के गाने ‘घुंघरू’ को लेकर अब तक श्रोताओं का प्यार और पुरस्कार जीत रहीं पार्श्वगायिका शिल्पा राव इन दिनो थोड़ा उदास हैं। ये उदासी है फ्रांस के मशहूर म्यूजिक बैंड ‘डाफ्ट पंक’ के बिखर जाने की, लेकिन जीवन के हर मुश्किल लम्हे को सीखने का नया मौका मानने वाली शिल्पा राव का कहना है कि हो सकता हो इसमें भी संगीत का कुछ अच्छा होना छुपा हो। बिखरने के बाद हो सकता है ये अलग अलग क्षेत्रों में जाकर और कुछ नया करने में कामयाब रहें। शिल्पा ने कहा कि संगीत उनके लिए एक ऐसी तपस्या है जिसकी साधना कभी पूरी नहीं होती और वह खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि बोलना सीखने से पहले उन्होंने राग में रोना सीखा।