बार्क इंडिया की 7वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई हैं। इस हफ्ते में टीआरपी की दौड़ में भी हमेशा की तरह स्टार प्लस के सीरियल्स का वर्चस्व देखने मिला है। बीते कई बार से एक ही शो दर्शकों के दिलों को जीतता जा रहा है, जिसके चलते वह लगातार टीआरपी की लिस्ट में शामिल रहता है। टॉप पांच टीआरपी लिस्ट में चार शो स्टार प्लस के हैं। वहीं, इस हफ्ते में टीआरपी की दौड़ में कुंडली भाग्य ने फिर वापसी की है। नजर डालते हैं इस हफ्ते के टॉप पांच शोज पर, जिन्होंने टीआरपी चार्ट पर अपनी पकड़ कायम रखी है।