{"_id":"6097604f8ebc3edca86e7130","slug":"shweta-tiwari-gave-befitting-reply-to-abhinav-kohli-accusation-said-he-does-not-contribute-a-single-penny-for-their-son","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पलटवारः श्वेता तिवारी ने अभिनव के आरोपों का दिया जवाब, कहा- बेटे की परवरिश के लिए एक पैसा नहीं देते","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
पलटवारः श्वेता तिवारी ने अभिनव के आरोपों का दिया जवाब, कहा- बेटे की परवरिश के लिए एक पैसा नहीं देते
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Sun, 09 May 2021 10:06 AM IST
1 of 5
अभिनव कोहली, श्वेता तिवारी
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
टीवी की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी के विवाद के कारण चर्चा में हैं। हाल ही में उनके पति अभिनव कोहली ने श्वेता पर उनके बेटे रेयांश को अकेला छोड़कर शूटिंग पर जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि श्वेता ने शो खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लेने के लिए बेटे रेयांश को मुंबई के एक होटल में छोड़ दिया है और वो नहीं जानते कि रेयांश किस होटल में हैं। अब अभिनव के इन आरोपों का श्वेता तिवारी ने जवाब दिया है।
2 of 5
श्वेता तिवारी, रेयांश
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
श्वेता तिवारी ने कहा कि, 'अभिनव की कही ये बातें झूठ हैं। मैंने उन्हें अपने ट्रैवल प्लान के बारे में पहले ही बता दिया था और ये भी कि रेयांश मेरे परिवार के साथ रहेगा'। श्वेता ने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'मैंने फोन पर ही अभिनव को बता दिया था कि मैं केपटाउन जा रही हूं और रेयांश मेरे परिवार के साथ रहेगा'।
विज्ञापन
3 of 5
श्वेता तिवारी
- फोटो : इंस्टाग्राम
श्वेता ने कहा कि, 'मेरी मां, रिश्तेदार, बेटी पलक सब मौजूद हैं रेयांश का ख्याल रखने के लिए। इसके अलावा मैं खुद वीडियो कॉल से हमेशा रेयांश से जुड़ी रहूंगी। मैंने अभिनव को पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी। मुझे वीडियो देखकर हैरानी हुई कि वो क्या बोल रहे हैं'।
4 of 5
श्वेता तिवारी, अभिनव कोहली
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
श्वेता ने कहा कि, 'अभिनव का मुझ पर ऐसा आरोप लगान के पीछे क्या एजेंडा हैं वो नहीं समझ आता। हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार वो रेयांश से हर दिन एक घंटा फोन पर बात करते हैं। सच बताऊं तो कोर्ट ने उन्हें सिर्फ एक घंटा फोन पर बात करने की इजाजत दी ही, लेकिन वो ज्यादा दर तक बात करते हैं और हम उन्हें रोकते भी नहीं है। इसके बावजूद भी वो ये आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें पता नहीं कि उनका बेटा कहां है'।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
श्वेता तिवारी, अभिनव कोहली
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
आगे श्वेता ने कहा कि, 'मैं खुद चाहती थी कि रेयांश, मेरी मां और उसकी नैनी मेरे साथ अफ्रीका चलें लेकिन अभिनव इसके लिए तैयार नहीं हुए। मैंने रेयांश की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा है, लेकिन अभिनव तो अपने बच्चे की परवरिश के लिए एक पैसा तक खर्च नहीं करते'। बता दें कि शनिवार को अभिनव ने एक वीडियो पोस्ट कर श्वेता पर आरोप लगाया था कि वो उनके बेटे का ख्याल नहीं रख रहीं और उन्हें रेयांश के स्वास्थ्य की चिंता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।