बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं। एक ओर अभिनेता की फिल्म 'फ्रेडी' का टीजर जारी हुआ है, तो 'शहजादा' से भी उनका फर्स्ट लुक आउट हुआ है। दोनों ही फिल्मों में अभिनेता का एक अलग अवतार देखने को मिल रहा है। वहीं, कार्तिक की प्रोफेशनल लाइफ के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में चल रही है। कुछ दिनों पहले कार्तिक आर्यन का नाम सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के साथ जुड़ा था, तो अब ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन के साथ अभिनेता की नजदीकियों की खबरें सामने आ रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन पश्मीना रोशन को डेट कर रहे हैं। वहीं, अब कार्तिक आर्यन ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन ने कहा, 'मैं ये बात अब समझ चुका हूं कि मैं सेलेब हूं और मेरी लाइफ की हर चीज चर्चा में आएगी। अगर किसी के साथ दोस्ती भो होगी, उसे भी रिलेशनशिप का ही नाम दिया जाएगा। इस तरह की चीजें कई बार दो लोगों को परेशान कर देती हैं और उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब मैंने अपनी स्किन को मोटा करना शुरू कर दिया है। ताकि मुझे इन बातों से फर्क न पड़े और मैं अपने काम पर फोकस कर सकूं।'
IFFI 2022: अपनी पहली फिल्म ‘सारांश’ का सीन करते हुए भर आईं अनुपम खेर की आंखें, दर्शकों ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन