बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिल्म 'ऊंचाई' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोस्ती पर बनी इस फिल्म को दर्शकों का भी बढ़िया रिस्पांस मिला है। वहीं, अभिनेता गोवा में आयोजित 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफआई) में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'सारंश' के एक सीन को रीक्रिएट किया। सीन के दौरान अभिनेता भावुक भी हो गए। इसकी झलक अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है।
दरअसल, अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'सारांश' में अपने प्रसिद्ध सीन की शूटिंग के दौरान कैसा प्रदर्शन किया और क्या सोचा था। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अभिनेताओं को अपनी क्षमताओं का परीक्षण करते रहना चाहिए। आईएफएफआई में मेरी मास्टर क्लास में मैंने लाइव दर्शकों के सामने खुद को उस स्थिति में रखा। मैंने अपनी पहली फिल्म सारांश से अपने प्रसिद्ध सीन को रीक्रिएट किया! यह करना एक जोखिम भरा काम है लेकिन मुझे लगता है कि यह काम कर गया। किसी दर्शक ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया। यह जानकर अच्छा लगा कि मैं यह कर सकता हूं। इसे जरूर देखें।'
Friday Box Office Report: 'दृश्यम-2' की कमाई ने उड़ाए होश, शानदार रहा 'भेड़िया' का कलेक्शन, 'यशोदा' का बिगड़ा खेल
वीडियो की शुरुआत अनुपम खेर से हुई, जो मंच पर थे, एक व्यक्ति से कह रहे थे कि वह कैमरे के सामने अपनी पीठ रखेंगे और जब वह उन्हें इशारा करेंगे, तो वह 'एक्शन' कह सकते हैं। दर्शकों की ओर पीठ करके अनुपम ने कहा, 'मैंने नहीं सोचा था कि इस बूढ़े व्यक्ति ने अपना बेटा खो दिया है। मैंने सोचा, मुझे काम की तलाश में आए तीन साल हो गए हैं और मुझे काम नहीं मिल रहा है। मैं रेलवे स्टेशन पर सो रहा हूं। मैं एक पढ़ा-लिखा अभिनेता हूं, मुझे बहुत अपमानित किया जा रहा है...। अनुपम फिर मुड़े और 'सारांश' से अपनी लाइन दोहराई, ‘मैं अपने मारे हुए बेटे की अस्थि लेने आया हूं...' और अपने आंसू पोंछे। अभिनेता के लिए दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं।
26/11 Mumbai Attack: फिल्म 'होटल मुंबई' का हिस्सा बनना अनुपम खेर के लिए नहीं था आसान, इस बात से सिहर उठे थे
बता दें कि महेश भट्ट द्वारा निर्देशित 'सारांश' 1984 में आई थी। इस फिल्म में अनुपम खेर, रोहिणी हट्टंगड़ी, मदन जैन, नीलू फुले, सुहास भालेकर और सोनी राजदान मुख्य भूमिका में थे। कहानी मुंबई में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपती की है, जो अपने इकलौते बेटे को खोने के गम से जूझ रहे हैं। वहीं, भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग भी रखी गई थी, जिसमें भी अनुपम खेर शामिल हुए थे।
SUPER EXCLUSIVE: हेमा मालिनी की जुबानी, ‘सीता और गीता’ की मेकिंग की कहानी, ‘जहां नाची, वहीं नानी बनकर पहुंची’