अभिनेत्री सयानी गुप्ता ने बॉलीवुड में अलग तरह के किरदार निभाकर अपनी खास पहचान बनाई है। सयानी का जन्म 9 अक्टूबर 1985 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ। उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से ग्रेजुएशन किया। सयानी ने साल 2012 में फिल्म 'सेकेंड मैरिज डॉट कॉम' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की।
सयानी शाहरुख खान की फिल्म 'फैन', 'बार बार देखो', 'जॉली एलएलबी 2' और हाल ही में रिलीज हुई 'आर्टिकल 15' में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा सयानी ने 'मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ' और 'पार्च्ड' जैसी लीक से हटकर फिल्मों से भी खूब वाहवाही बटोरी। वह 'इनसाइड एज' और 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' जैसी कुछ सफल वेब सीरीज का भी हिस्सा रही हैं। अपने आप में एक शानदार अभिनेत्री सयानी लगातार अपनी बहुमुखी प्रतिभा को आगे बढ़ाते हुए दिखाई देती हैं।
सयानी ने कुछ समय पहले बाल्ड लुक में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। उनका ये लुक देखकर उनके फैंस भी हैरान रह गए। सयानी गुप्ता की गिनती उन फाइन अभिनेत्रियों में होती है जो ट्रेंड से थोड़ा हटकर काम करते हैं। वो अपने किरदार को निभाने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं और कई सारी ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरती हैं। इस पोस्ट के साथ सयानी ने जानकारी दी कि उन्होंने इसके लिए प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल किया है।
बेबाक राय रखनी वालीं सयानी गुप्ता ने मीटू मूवमेंट के दौरान खुद के साथ हुई एक घटना को शेयर किया था। सयानी ने बताया था कि 'जब मैं 7-8 साल की थी तो मुझे एक बूढ़े आदमी ने बस में घेर लिया था, उस समय मैंने खुद को बचाने के लिए उसके पैर को कुचल दिया जिससे वह चिल्लाने लगा। अपनी सुरक्षा के लिए ऐसा करना बेहद जरूरी है। महिलाओं को ऐसे लोगों से हमेशा सावधान रहना चाहिए जिनके इरादे गलत हों।'