सलमान खान (Salman Khan) अपने फैंस के बीच बहुत पॉपुलर हैं, अब चाहे वो कोई 70 साल का आदमी हो या मासूम बच्चा। हर कोई सलमान को दिलों जान से चाहता है। सलमान भी अपने फैंस को प्यार देने में कोई कसर नहीं छोड़ते। सोशल मीडिया पर उनका एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक छोटी बच्ची के साथ प्यार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग कर रहे हैं। इसी फिल्म के सेट पर उनसे एक बच्ची आकर मिली। फिर क्या था भाईजान ने इस बच्ची पर जमकर प्यार बरसाया। वीडियो में सलमान इस बच्ची को किस करते हुए दिख रहे हैं।
फैंस इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं। सलमान की इस नन्ही फैन का नाम यशिका बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह क्यूट वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सलमान के साथ यशिका भी बहुत खुश नजर आ रही है।
सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'राधे' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है। फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आएंगी। यह भी एक कॉप ड्रामा होगी। फिल्म में जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 22 मई को ईद पर रिलीज होगी।
गौरतलब है कि सलमान खान की पिछली रिलीज फिल्म 'दबंग 3' को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 35 दिनों में 170 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन का आंकड़ा 300 करोड़ को पार कर गया है।