{"_id":"5dde0cd98ebc3e54cd44c70a","slug":"salman-khan-dabangg-3-again-in-controversy-hindu-outfit-demands-halt-on-certification","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"फिर विवाद में फंसी सलमान की 'दबंग 3', अब इस वजह से लगा भावनाओं को आहत करने का आरोप","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
फिर विवाद में फंसी सलमान की 'दबंग 3', अब इस वजह से लगा भावनाओं को आहत करने का आरोप
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शिप्रा सक्सेना Updated Wed, 27 Nov 2019 03:38 PM IST
1 of 5
Salman Khan Dabangg 3 song
- फोटो : file photo
Link Copied
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) को रिलीज होने में महज 23 दिन बचे हैं। रिलीज से पहले ही सलमान की फिल्म अब एक और नए विवाद में फंस गई है। 'दबंग 3' पर हिंदू जनजागृति समिति ने आपत्ति जताई है। हिंदू जनजागृति समिति का आरोप है कि इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग 'हुड़ दबंग दबंग' ने उनकी भावनाओं को ठोस पहुंचाया है।
2 of 5
Salman Khan Dabangg 3 song scene
- फोटो : you tube
विज्ञापन
हिंदू जनजागृति समिति से महाराष्ट्र और झारखंड के आयोजक सुनील घंवात ने इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा- 'दबंग फिल्म के गाने में ऋषियों को सलमान खान के साथ आपत्तिजनक तरीके से डांस करते हुए दिखाया गया है। इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। सलमान ने जिस तरह से ऋषियों को नीचा दिखाया है, क्या वह मुल्ला मौलवी या फादर को इस तरह से नाचते हुए दिखाने की हिम्मत करेंगे?'
विज्ञापन
3 of 5
Dabangg 3
- फोटो : social media
हिंदू जनजागृति समिति ने कहा कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को इस फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं देना चाहिए। दरअसल, 'हुड़ दबंग दबंग' गाने में सलमान को ऋषियों के साथ नदी किनारे डांस करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में सलमान ब्रह्मा, विष्णु और शिव के कपड़े पहने लोगों से आशीर्वाद लेते हुए भी नजर आए हैं। हालांकि इससे पहले भी 'दबंग 3' कई विवादों में फंस चुकी है।
4 of 5
Dabangg 3
- फोटो : file photo
विज्ञापन
फिल्म की शूटिंग के दौरान एक तस्वीर के वायरल होते ही यह फिल्म विवादों में आ गई थी। दरअसल, 'दबंग 3' की शूटिंग के दौरान सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और वीडियो वायरल हुए थे जिसमें शिवलिंग को तख्त से ढका गया था। इतना ही नहीं शिवलिंग पर तख्त लगाकर लोगों को नाचते हुए और शिवलिंग के पास गलत तरीके से बैठे हुए भी दिखाया गया था। जैसे ही ये तस्वीर सामने आई लोगों ने सलमान खान को निशाने पर ले लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
Salman Khan Dabangg 3 set
- फोटो : twitter
विज्ञापन
भाजपा विधायक और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने मांग की थी कि महेश्वर में सलमान खान की फिल्म की शूटिंग के दौरान शिवलिंग के कथित अपमान के दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इस तस्वीर के आधार पर लोगों ने शूटिंग का विरोध भी किया था। हालांकि मामले के तूल पकड़ने पर शिवलिंग पर लगे तख्त को हटा दिया गया था। 'दबंग' की तीसरी सीरीज का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है। इसमें सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और कई सितारे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।