तेलुगु अभिनेत्री साई पल्लवी का आज जन्मदिन है। साईं पल्लवी का आज अपना 29वां जन्मदिन (Sai Pallavi Birthday) मना रही हैं। साई साउथ इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैंस हैं। साई की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रेमम फिल्म से की थी और पहली ही फिल्म से साई दर्शकों के दिलों में छा गईं। आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...
क्या आप जानते हैं कि साई पल्लवी कभी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं। उनके पास मेडिकल की डिग्री है। अगर अभिनेत्री नहीं बनती तो साई एक कार्डियोलॉजिस्ट होतीं। साल 2014 में जब वह पढ़ाई कर रही थी, तब ही उन्हें फिल्म 'प्रेमम' में 'मलार' की भूमिका के लिए ऑफर मिला। इसके लिए उन्हें साउथ का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
इसके बाद उनकी मलयालम फिल्म 'काली' भी बेहद पॉपुलर हुई थी, और साई पल्लवी (Sai Pallavi) की एक्टिंग को खूब पसंद भी किया गया था। एक्टर होने के साथ साई एक डांसर भी हैं। साई ने कभी डांस की ट्रेनिंग नहीं ली। अभी तक पल्लवी ने महज 15 फिल्मों में अभिनय किया है और इतने कम समय में बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।
साई पल्लवी फिल्मों में बिना मेकअप के नजर आती हैं। इस वजह से वे सिने प्रेमियों में जबरदस्त ढंग से लोकप्रिय भी हैं। साई अपनी फिल्मों में कम ही मेकअप में नजर आती हैं। साई पल्लवी 'सिंघम' का किरदार निभाने वाले सुपरस्टार सूर्या के साथ 'एनजीके' में नजर आ चुकी हैं। आप उनके सोशल मीडिया से उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं।
साई दो करोड़ की फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन ठुकरा चुकी हैं। ये क्रीम गोरेपन के लिए थी। साईं पल्लवी ने सौंदर्य प्रसाधनों के बारे में अपनी नापसंद को लेकर बात करते हुए कहा था कि वह सुंदर दिखने के लिए कभी भी मेकअप का इस्तेमाल नहीं करतीं और ऐसी किसी चीज के प्रमोशन का हिस्सा भी नहीं बनना चाहती जो लोगों को भ्रमित करे। साई के अनुसार जो नेचुरल है वही बेहतर है।