क्रिकेट और बॉलीवुड का हमेशा से गहरा नाता रहा है। ये रिश्ता कई बार सीमा पार भी चला गया है। बॉलीवुड की कई बालाओं का दिल सामा पार पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर आया। कुछ ऐसी प्रेम कहानियां शुरू हुई जो शादी के मंडप तक नहीं पहुंच पाई। आगे की स्लाइड में देखिए ऐसी ही कुछ लव स्टोरी के बारे में जिन्होंने बी टाउन के गलियों में खूब सुर्खियां बटोरी।
रीना रॉय और मोहसिन खान
अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रीना रॉय का जन्मदिन 7 जनवरी को है। उन्होंने अपना अच्छा खासा एक्टिंग करियर छोड़ पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली थी हालांकि रीना का ये रिश्ता ज्यादा दिनों चल नहीं पाया। बाद में दोनों का तलाक हो गया। रीना और मोहसिन से एक बेटी हुईं जिसका नाम सनम है। उन्होंने बेटी का नाम अपनी फिल्म सनम तेरी कसम के नाम पर रखा। बेटी की कस्टडी रीना के पास है।
जीनत अमान और इमरान खान
जीनत अपने दौर की हॉट एक्ट्रेस थीं। उनके अफेयर के किस्से कई सेलिब्रिटीज के साथ रहे।जीनत अमान और इमरान खान के इश्क के चर्चे मीडिया और बॉलीवुड गलियारों में खूब छाए रहे। उस वक्त पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान भी हैंडसम और स्मार्ट हुआ करते थे। जीनत एक टूर के सिलसिले में पाकिस्तान गईं वहां उनकी मुलाकात इमरान से हुई थी हालांकि दोनों के बीच का ये सम्बन्ध ज्यादा दिन तक चला नहीं।
शोएब अख्तर और सोनाली बेंद्रे
पाकिस्तान के फास्ट बॉलर शोएब अख्तर का दिल बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे पर आया था। शोएब अख्तर ने तो यहां तक कह दिया था कि सोनाली से अगर उनकी बात नहीं बनी तो वो उन्हें किडनैप कर लेंगे। हालांकि सोनाली बेंद्रे का इस पर कोई बयान नहीं आया। बाद में सोनाली ने गोल्डी बहल से शादी कर ली।
सुष्मिता सेन और वसीम अकरम
ब्रह्मांड सुंदरी सुष्मिता सेन का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ जुड़ा था। दोनों की मुलाकात एक टीवी रियलिटी शो के दौरान हुई थी, शो में दोनों जज थे। शो के बाद भी पार्टियों और इवेंट में सुष्मिता और वसीम अकरम साथ में देखें जाते थे। दोनों का रिश्ता सिर्फ 6 महीने ही चल पाया था। बाद में दोनों ने अपनी राहें जुदा कर लीं।