बॉक्स ऑफिस पर नोट छापने की मशीन बन चुके रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म 83 में रन मशीन माने जाने वाले मशहूर क्रिकेटर कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद अब इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शुरू हो चुका है। इसी फिल्म से रणवीर सिंह का एक दिलचस्प फोटो जारी हुआ है, जिसमें वह कपिल देव का मशहूर नटराज शॉट लगाते दिख रहे हैं। ये फोटो फिल्म में उस सीन का है जहां कपिल देव ने 1983 के क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रन बनाए थे।
भारत-जिम्बाब्वे मैच क्रिकेट इतिहास के सबसे यादगार मैचों में से एक है और एक ऐसा मैच जो उस समय किसी भी चैनल द्वारा न तो प्रसारित किया गया था और न ही रिकॉर्ड किया गया था। फिल्म 83 में रणवीर सिंह ने कपिल देव की तरह दिखने की हर संभव कोशिश की है और ये फोटो देखकर कहा जा सकता है कि उनकी कड़ी मेहनत रंग लाती दिख रही है। इस तस्वीर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि रणवीर ने परदे पर कपिल देव जैसा दिखने के लिए कितनी मेहनत की है।
फ़िल्म '83 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1983 के विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की प्रतिष्ठित जीत को फिर से दोहराया किया जाएगा क्योंकि इस जीत के साथ भारत ने इतिहास बनाया था और पहली बार विश्व कप जीत कर भारतीय क्रिकेट टीम ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया था।
फिल्म 83 में रणवीर सिंह जहां विश्वकप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका में हैं, वहीं सुनील गावस्कर के रूप में ताहिर राज भसीन, मोहिंदर अमरनाथ के रूप में साकिब सलीम, संदीप पाटिल के रूप में चिराग पाटिल नजर आएंगे। शादी के बाद ये पहली फिल्म होगी जिसमें रणवीर और दीपिका एक साथ दिखेंगे। दीपिका पादुकोण ने फिल्म 83 में रोमी यानी कपिल देव की पत्नी की भूमिका की है। हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स फिल्म कही जा रही 83 अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी। निर्देशक कबीर खान की ये फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज होने जा रही है।
पढ़ें: आयुष्मान की 'बाला' ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर की धमाकेदार एंट्री, जानें कलेक्शन