अपनी बेहतरीन कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले कलाकार जॉनी वॉकर यानी बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी की आज जन्मदिन हैं। उनका जन्म 11 नवंबर 1926 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था। 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले जॉनी के पिता एक मिल में मजदूरी किया करते थे।
10 भाई-बहनों में बीता था जॉनी वॉकर का बचपन, 26 रुपये में कंडक्टर की करते थे नौकरी
10 भाई-बहनों में बीता था जॉनी वॉकर का बचपन, 26 रुपये में कंडक्टर की करते थे नौकरी