आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की इस साल की तीसरी फिल्म 'बाला' (Bala) रिलीज हो गई है। 'बाला' से पहले आयुष्मान की 'आर्टिकल 15' और 'ड्रीम गर्ल' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था। ऐसे में आयुष्मान की 'बाला' से दर्शकों की बहुत उम्मीदें थीं। फिल्म 'बाला' का पहले दिन का कलेक्शन आ गया है। इस कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि पहले दिन ही 'बाला' ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत कर ली है।
ट्रेड वेब साइट्स के मुताबिक पहले दिन सिनेमाघरों में ऑक्यूपेसी 25 से 30 फीसदी रही। हालांकि मैटिनी शोज में इसकी ऑक्यूपेसी 50-60 फीसदी होने का दावा किया। बाला के पहले दिन 10 करोड़ का कलेक्शन करने की उम्मीद जताई है।
इस फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ है। 'बाला' फिल्म को भारत में तीन हजार और ओवरसीज में 550 स्क्रीन्स पर रिलीज किया है। यानी कि वर्ल्डवाइड यह फिल्म कुल 3550 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इतनी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली आयुष्मान की यह पहली फिल्म है।
'बाला' फिल्म में आयुष्मान के अभिनय की फिल्म समीक्षकों ने तारीफ की है। यहां तक कि फिल्म की कहानी और निर्देशन को भी दमदार कहा गया है। 'बाला' फिल्म में आयुष्मान ऐसे आम आदमी के किरदार में है जो हमारे आसपास जैसी परिस्थितियों में रहते हुए हीरो बन जाता है।