Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Hrithik Roshan Mahira Khan video getting viral from red sea international film festival from saudi arabia
{"_id":"639331db187c3f396609c496","slug":"hrithik-roshan-mahira-khan-video-getting-viral-from-red-sea-international-film-festival-from-saudi-arabia","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: रेड सी फिल्म फेस्टिवल में पाक अभिनेत्री के साथ डिनर एंजॉय करते दिखे ऋतिक रोशन, वीडियो हुआ वायरल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Viral Video: रेड सी फिल्म फेस्टिवल में पाक अभिनेत्री के साथ डिनर एंजॉय करते दिखे ऋतिक रोशन, वीडियो हुआ वायरल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Fri, 09 Dec 2022 06:57 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
ऋतिक रोशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड के हैंडसम हंक अभिनेता ऋतिक रोशन आज कल अपनी कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद से उनके रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। दोनों आए दिन किसी न किसी पार्टी में या कहीं घूमते-फिरते दिख जाते हैं। हालांकि, अभी तक दोनों ने आधिकारिक रूप से अपना रिश्ता कबूल नहीं किया है, लेकिन फिर भी दोनों आए दिन अपनी तस्वीरों के जरिए लाइमलाइट बटोरते रहते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर आज ऋतिक का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सबा आदाज को छोड़ पड़ोसी मुल्क की एक अभिनेत्री के साथ गुफ्तगू करते नजर आ रहे हैं। अभिनेता का यह वीडियो देख सभी हैरान रह गए हैं।
सोशल मीडिया पर अभिनेता ऋतिक रोशन और पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा माहिरा खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो सऊदी अरब में आयोजित किए गए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का है, जिसमें बहुत से देश के कलाकारों ने शिरकत की थी। इस वायरल वीडियो में ऋतिक और माहिरा टेबल पर साथ में बैठे हुए बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी पर पैपराजी से बात करते हुए काफी सारे पोज दिए। दोनों की यही तस्वीरें और वीडियो इस समय इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं। Bigg Boss 16: शहनाज गिल को 'कुड़ी पटोला बम दा गोला' बुलाएंगे सलमान खान, 'बिग बॉस' के मंच पर जमकर मचेगा धमाल
समारोह से सामने इस वीडियो में ऋतिक रोशन और माहिरा खान एक ही टेबल पर बैठे हैं और दोनों एक-दूसरे से बात भी कर रहे हैं। इस मौके पर ऋतिक ने जहां ब्लैक कोट-पैंट और व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी, वहीं माहिरा ने गोल्डन कलर का स्लीवलेस गाउन पहना हुआ था। इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर ऋतिक से पूछ रहे हैं क्या सबा के साथ उनका ब्रेकअप हो गया है। आपको बता दें, यह फिल्म फेस्टिवल पिछले कई दिनों से चल रहा है और इसमें शाहरुख खान से लेकर करीना कपूर-सैफ अली खान, प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स शिरकत कर चुके हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जहां माहिरा इन दिनों अपनी अक्तूबर में रिलीज हुई फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में फवाद खान हैं। इतना ही नहीं एक बार फिर फवाद के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म 'नीलोफर' में दिखाई देंगी। वहीं, ऋतिक रोशन अगली बार दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'फाइटर' में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। Guneet Monga: निर्माता गुनीत मोंगा की शादी का कार्ड है बेहद खास, डीडीएलजे की दिला रहा याद
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।