आम से लेकर खास तक, देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार हर कोई मना रहा है, लेकिन कोरोना वायरस की इस महामारी की वजह से बहुत से भाई-बहन इस त्योहार में एक दूसरे से दूर रहे हैं। उनमें से एक अभिनेता अभिषेक बच्चन भी हैं। बीते दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं। जिसकी वजह से वह रक्षाबंधन नहीं बना सके।