{"_id":"63e206e8694bf73d4525633b","slug":"rakhi-sawant-files-a-complaint-against-husband-adil-durrani-alleging-that-he-has-taken-her-money-and-jewellery-2023-02-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Rakhi Sawant: राखी सावंत की शिकायत पर गिरफ्तार हुए पति आदिल दुर्रानी, ऑडियो जारी कर ड्रामा क्वीन ने की पुष्टि","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Rakhi Sawant: राखी सावंत की शिकायत पर गिरफ्तार हुए पति आदिल दुर्रानी, ऑडियो जारी कर ड्रामा क्वीन ने की पुष्टि
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा चौधरी Updated Tue, 07 Feb 2023 01:40 PM IST
1 of 4
राखी सावंत, आदिल दुर्रानी
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। बीते दिनों जहां अभिनेत्री की मां का निधन हो गया था, तो अब वह पति आदिल दुर्रानी के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में राखी सावंत ने पति आदिल के खिलाफ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे, तो अब उन्होंने पैसे और गहने चोरी के साथ प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है। सोमवार को अभिनेत्री ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में आदिल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। ऐसे में अब पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया है, इसकी पुष्टि एक्ट्रेस ने ऑडियो जारी कर दी है। इसके साथ ही राखी ने कहा कि आज आदिल उन्हें घर में मारने के लिए आए थे, जिसके बाद ही उन्होंने पुलिस को जानकारी दी थी।
2 of 4
राखी सावंत, आदिल दुर्रानी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
दरअसल, राखी सावंत ने आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। राखी ने कहा था कि जब वह बिग बॉस मराठी में गई थीं, तब से आदिल का किसी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है और उनके पास लड़की की तस्वीरें भी हैं। इसके साथ ही राखी ने आरोप लगाए कि आदिल की वजह से उनकी मां का इलाज सही से नहीं हो पाया। राखी का कहना है कि आदिल उन्हें आज मारने के लिए के लिए घर पर आए थे। उन्होंने फोन करके कहा था कि वह एक-दो मिनट के लिए उनसे मिलना चाहते हैं। राखी के मना करने के बाद भी वह आए, ऐसे में राखी ने पुलिस को जानकारी दी और आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया।
राखी सावंत ने आदिल पर प्रताड़ना और एक सीढ़ी की तरह उनका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। राखी सावंत ने एक बयान जारी कर बताया है कि आदिल गिरफ्तार हो गए हैं और वह भी स्टेशन पहुंच रही हैं। राखी ने कहा, ‘ आदिल खान दुर्रानी मुझे मिलने आए थे मेरे घर पर जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ये कोई मीडिया या नाटक नहीं है। मेरी जिंदगी खराब की है इससे। मुझे मारा है, मेरा पैसा लूटा है कुरान पर हाथ रखकर भी मेरे साथ धोखा किया है। सच्चाई का साथ दो मैंने सभी सबूत दे दिए हैं।'
वहीं, आदिल दुर्रानी का पुलिस स्टेशन के बाहर से एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस आदिल को ओशिवारा पुलिस स्टेशन में लेकर जा रही है। बता दें कि राखी और आदिल ने पिछले साल गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी, जिसका खुलासा हाल ही में अभिनेत्री ने मैरिज सर्टिफिकेट साझा कर किया था। इसके बाद से राखी कई बार आदिल पर आरोप लगा चुकी हैं और कई बार उनकी सुलह भी हुई है। लेकिन अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।