इन दिनों सिनेमा का मतलब सिर्फ और सिर्फ शाहरुख खान स्टारर 'पठान' बनी हुई है। ताबड़तोड़ कमाई के साथ-साथ फिल्म ने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स भी कर लिए हैं। जहां फिल्म टिकट खिड़की पर 'रॉकी भाई' से लेकर 'बाहुबली' तक के पीछे पड़कर नए आयाम बना रही है। कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान की फिल्म ने सिनेमाघरों में बॉलीवुड को नई जिंदगी दी है। इसके साथ ही खास बात यह है कि 'पठान' से शाहरुख खान ने पूरे चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। ऐसे में 'पठान' का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। 'पठान' का यह नशा केवल भारत में ही नहीं जर्मनी के लोगों पर भी चढ़ा है।
शाहरुख खान स्टारर 'पठान' ने साबित कर दिया है कि यह फिल्म इंतजार करने के लायक थी। चार साल बाद सुपरस्टार को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए प्रशंसक बेहद उत्साहित थे और फिल्म को हर तरफ से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। उसी का नतीजा है कि फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म के टाइटल ट्रैक 'झूम जो पठान' पर खूब रील्स बना रहे हैं। ऐसे में हाल ही में, जर्मनी के फैंस ने गाने पर थिरकते हुए उनका एक वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हो रहा है कि शाहरुख खान की नजर भी इस पर पड़ गई और अभिनेता ने वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है।
वीडियो में जर्मनी की सड़कों पर ठंड के मौसम में प्रशंसक गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर उनकी पोस्ट में लिखा था, 'जर्मनी भी माइनस डिग्री सेल्सियस में आपके साथ डांस कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि आप फिर कभी आएंगे।' इस वीडियो में डांसर्स हूबहू स्टेप्स करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो पर रिएक्शन देते हुए शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'ओह हां जर्मनी...ठंड में डांस करने के लिए शुक्रिया!!'