ऋतिक रोशन संग फिल्म 'मोहेंजो दारो' से हिंदी फिल्म जगत में कदम रखने वालीं अभिनेत्री पूजा हेगड़े, सलमान खान के साथ फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में नजर आएंगी। 'हाउसफुल 4' का हिस्सा रह चुकी पूजा, 'दबंग खान' की फिल्म में मौका मिलने के कारण बेहद उत्साहित हैं। पहले की योजना के अनुसार फिल्म की शूटिंग अगस्त महीने में शुरू होनी थी लेकिन मौजूदा स्थिति में सभी तरह की योजनाओं के अधर में पड़ जाने से पूजा थोड़ी निराश भी हैं। पूजा इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में हैं जिनका फिल्मी करियर हिंदी और साउथ इंडस्ट्री में सामानंतर चल रहा है।