लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Pathaan: 'लोगों के पास अपनी थाली में खाना नहीं है लेकिन...', 'पठान' के ट्रोल्स पर फूटा रत्ना पाठक का गुस्सा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Mon, 19 Dec 2022 09:35 AM IST
रत्ना पाठक शाह
1 of 5
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म 'पठान' पर इन दिनों विवाद गर्माया हुआ है। फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज होते ही सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक 'पठान' को लेकर पुरजोर विरोध चल रहा है। चारों तरफ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को लेकर शिकायत दर्ज की जा रही हैं। यह अब एक ऐसा मुद्दा बन गया है, जिस पर एक बार फिर बॉलीवुड दो गुटों में बंट गया है। जहां कुछ लोग हिंदू संगठनों और उलेमाओं का समर्थन कर गाने को अश्लील बता रहे हैं, वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जो फिल्म के पक्ष में बोल रहे हैं। अब 'पठान' के पक्ष में रहने वालों की लिस्ट में रत्ना पाठक शाह का नाम भी शामिल हो गया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने 'पठान' का विरोध करने वालों को जमकर फटकार लगाई है।   
रत्ना पाठक शाह
2 of 5
विज्ञापन
हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर 'पठान' के गाने 'बेशर्म रंग' पर भाजपा के मंत्रियों ने दावा किया कि ट्रैक ने भगवा रंग का अपमान किया है, जो हिंदू समुदाय के लिए पवित्र माना जाता है। तभी से इस गाने को लेकर विवाद चल रहा है। हालांकि,  स्वरा भास्कर समेत बाकी कई बॉलीवुड हस्तियां 'पठान' के समर्थन में उतरीं हैं, जिनमें रत्ना पाठक शाह भी शामिल हो गई हैं। एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में रत्ना पाठक शाह ने ट्रोल्स को फटकार लगाने के साथ-साथ कहा है कि वह उस दिन का इंतजार कर रही हैं, जब नफरत आखिरकार लोगों को थका देगी।
Box Office Report: छुट्टी के दिन 'अवतार 2' ने हासिल किया कमाई का नया पायदान, 'दृश्यम 2' ने भी दिखाया दम
विज्ञापन
रत्ना पाठक शाह
3 of 5
अपनी पहली गुजराती फिल्म 'कच्छ एक्सप्रेस' के प्रमोशन के लिए एक मीडिया संस्थान को इंटरव्यू देने पहुंचीं रत्ना पाठक शाह ने देश में इस समय चल रही स्थिति के बारे में बात की। अभिनेत्री ने कहा, 'लोगों के पास अपनी थाली में खाना नहीं है, लेकिन कोई और जो कपड़े पहन रहा है उसके बारे में वह लोग गुस्सा कर सकते हैं।' इसके साथ ही जब रत्ना पाठक से पूछा गया कि जब किसी कलाकार को पता चलता है कि उसकी ड्रेस पूरे देश का मुद्दा बन गई है, तब उसे कैसा महसूस होता है? रत्ना ने कहा, 'अगर ये चीजें आपके दिमाग में सबसे ऊपर हैं तो मैं कहूंगी कि हम बहुत मूर्खतापूर्ण समय में जी रहे हैं। यह ऐसा मुद्दा नहीं है जिसके बारे में मैं बहुत ज्यादा बात करना चाहूंगी या इसे ज्यादा महत्व दूंगी।'
Om Prakash: शादी में मिला था ‘दद्दू’ को पहली फिल्म का ऑफर, हीरो से ज्यादा रहती थी ओम प्रकाश की डिमांड
रत्ना पाठक शाह
4 of 5
विज्ञापन
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रत्ना पाठक बोलीं- 'लेकिन मैं उम्मीद कर रही हूं कि भारत में इस समय जितने समझदार लोग दिखाई दे रहे हैं, उससे कहीं अधिक हैं। वे आने वाले समय में निकल आएंगे, क्योंकि जो हो रहा है, यह भय की भावना, बहिष्कार की भावना ज्यादा समय तक रहने वाली नहीं है। मुझे लगता है कि इंसान एक हद से ज्यादा नफरत को बर्दाश्त नहीं कर सकता। एक विद्रोह होता है, लेकिन कुछ समय बाद आप इस घृणा से थक जाते हैं। मैं उस दिन के आने का इंतजार कर रही हूं।'
Ankita Lokhande: बचपन से आंखों में संजोया था एयर होस्टेट बनने का ख्वाब, फिर ‘अर्चना’ बन यूं बनाई अलग पहचान
विज्ञापन
विज्ञापन
पठान फिल्म पोस्टर
5 of 5
विज्ञापन
रत्ना पाठक के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री इस समय अपनी पहली गुजराती फिल्म 'कच्छ एक्सप्रेस' का जोरो-शोरों से प्रमोशन कर रही हैं। यह फिल्म 6 जनवरी, 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं अगर बात करें 'पठान' की तो यह फिल्म 25 जनवरी को दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए रिलीज हो रही है। आपको बता दें, इस फिल्म से बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पूरे चार साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 
Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने किया फीफा विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण, ड्रेस ने खींचा सबका ध्यान
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;