बॉक्स ऑफिस पर बीते शुक्रवार को हॉलीवुड की इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अवतार 2' रिलीज हुई है। जेम्स कैमरून निर्देशित इस फिल्म ने लोगों को एक ऐसी दुनिया से रूबरू कराया है जिससे देखने के लिए दर्शकों ने पूरे 13 साल का इंतजार किया है। लेकिन फिल्म देखकर साफ हो गया है कि दर्शकों का यह इंतजार बेकार नहीं गया। इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में बीते कई हफ्तों से राज कर रही अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' की बादशाहत खीन ली है। हालांकि, 'दृश्यम 2' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है।
अवतार 2
जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी साइंस फिक्शन फिल्म 'अवतार' का दूसरा पार्ट 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' इन दिनों सिनेमा घरों में धमाल मचा रहा है। ओपनिंग डे पर बेहतरीन कमाई करने वाली इस फिल्म ने रिलीज के महज दो दिनों में भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में अपना डंका बजा दिया है। भारत में फिल्म ने महज दो दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का कारोबार करने का कीर्तिमान रच दिया है। वहीं अब इस फिल्म के तीसरे दिन यानी रविवार को कमाई का एक नया पायदान छू लिया है। 'अवतार 2' ने रविवार को छुट्टी का भरपूर फायदा उठाते हुए 46.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो अभी तक सबसे ज्यादा है। ऐसे में इसकी कुल कमाई 132.95 करोड़ रुपये हो गया है।
Om Prakash: शादी में मिला था ‘दद्दू’ को पहली फिल्म का ऑफर, हीरो से ज्यादा रहती थी ओम प्रकाश की डिमांड
दृश्यम 2
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता अजय देवगन की इस साल की सफल और शानदार फिल्म रही 'दृश्यम 2' की कमाई का ग्राफ अभी भी बढ़ रहा है। सस्पेंस थ्रिलर यह फिल्म पिछले चार हफ्तों से सिनेमाघरों पर राज कर रही थी। अब जहां बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की इसकी कुर्सी 'अवतार 2' ने कबजा ली है, वहीं अभी भी 'दृश्यम 2' की कमाई करोड़ों में ही हो रही है। फिल्म ने अपने चौथे रविवार को एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कहा जा सकता है कि अजय देवगन की यह फिल्म हर दिन लोगों को हैरान कर रही है। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से 'दृश्यम 2' ने करीब 2.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
Ankita Lokhande: बचपन से आंखों में संजोया था एयर होस्टेट बनने का ख्वाब, फिर ‘अर्चना’ बन यूं बनाई अलग पहचान
सलाम वेंकी
काजोल और विशाल जेठवा की फिल्म 'सलाम वेंकी' ने अब 'अवतार 2' और 'दृश्यम 2' के आगे घुटने टेक दिए हैं। फिल्म को समीक्षकों की सकारातमक प्रतिक्रिया मिलने के बावजूद दर्शकों का प्यार नहीं मिल पाया है। फिल्म ने ओपनिंग डे से ही लाखों में कमाई की थी और अब इस फिल्म का कलेक्शन थम सा गया है।
जब 'संस्कारी बहू' से बेहद बोल्ड हुईं अंकिता लोखंडे