छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई अंकिता को आज भी इसी नाम से जाना जाता है। 19 दिसंबर 1984 को इंदौर में महाराष्ट्रियन परिवार में जन्मी अंकिता आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर चलिए आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताते हैं।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अंकिता लोखंडे को हमेशा से ही एयर होस्टेस बनने का मन था और ऐसे में उन्होंने फ्रैंकफिन एकेडेमी भी ज्वाइन कर ली थी, लेकिन कहते हैं ना किस्मत में जो लिखा होता है वो जरूर होता है। ऐसे में इंदौर में जी सिनेस्टार की खोज शुरू हुई और वह उसमें चुन ली गईं। इस शो के दौरान अंकिता को एक्टिंग पसंद आने लगी और उनका रुझान इसी ओर बढ़ता चला गया। हालांकि उनके माता-पिता पहले अंकिता को अभिनेत्री बनता नहीं देखना चाहते थे, लेकिन जब उन्होंने देखा कि बेटी की रुचि इसी में है तो उन्होंने भी हामी भर दी।
Shah Rukh Khan: इंफेक्शन की वजह से सिर्फ दाल-चावल खाकर काम कर रहे शाहरुख खान, फैंस बोले- आप मजबूत हो ‘पठान’
2004 में अंकिता ने मुंबई आकर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्हें 'बाली उम्र को सलाम' शो से डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन यह कभी ऑन एयर नहीं हुआ। इसके बाद अंकिता को एकता कपूर के पवित्र रिश्ता में काम मिला, जिसमें अर्चना के किरदार में उन्हें एक अलग पहचान दे दी। इस शो ने अंकिता को हर घर में मशहूर कर दिया। इसके बाद वह 'झलक दिखला जा 4' में नजर आईं। 2019 में अंकिता ने कंगना रणौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' से बड़े पर्दे पर कदम रखा। वह 2020 में टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी 3' में भी नजर आई थीं।
Vicky Kaushal: विक्की कौशल ने अपने डांस मूव्स से जमाया माहौल, रैंप वॉक करते बेहद डैशिंग दिखे एक्टर
अंकिता लोखंडे को 'झलक दिखला जा 4' के दौरान ही 'पवित्र रिश्ता' के कोस्टार और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने प्रपोज किया था। दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन 2016 में उनका ब्रेकअप हो गया। सुशांत से ब्रेकअप के अंकिता टूट गई थीं और ऐसे में विक्की जैन उनका सहारा बने। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और 2019 में विक्की ने अंकिता को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। दिसंबर 2021 ने विक्की जैन और अंकिता लोखंडे ने शादी कर ली। शादी के बाद दोनों 'स्मार्ट जोड़ी' शो में साथ नजर आए और उसके विजेता बने। वहीं, अब अंकिता और विक्की अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ जाते हैं।
Avatar 2: 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' की धमाकेदार कमाई जारी, दो दिन में 100 करोड़ पहुंचा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन