मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) का कैलेंडर 2020 हर बार की तरह इस बार भी सुर्खियों में रहा। कई सितारे फोटोशूट में अलग-अलग अंदाज में नजर आए। हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा बॉलीवुड की तीन अभिनेत्रियों के लुक की हुई। इसकी वजह इन हीरोइनों का टॉपलेस अवतार है। ये तीन अभिनेत्रियां कियारा आडवाणी, सनी लियोनी और भूमि पेडनेकर हैं। जानिए इन तीन के अलावा और कौन सी अभिनेत्रियां हैं जो डब्बू रतनानी के फोटोशूट के लिए पहले टॉपलेस हो चुकी हैं।