फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर पर्दे पर अब ऐसे लोगों की एक जोड़ी बनाने जा रहे हैं जिन्हें हिंदी फिल्मों में काम करते हुए दशकों बीत गए लेकिन उन्होंने कभी साथ काम नहीं किया। हम बात कर रहे हैं अभिनेता अनिल कपूर और नीतू सिंह की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करण जौहर के निर्माण में एक फिल्म 'जुग जुग जियो' बनने जा रही है जिसमें अनिल और नीतू एक रोमांटिक जोड़ी के रूप में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी करण ने राज मेहता को सौंपी है।