बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अभिनेत्री लवीना लोध के खिलाफ एक करोड़ रुपये की मानहानि का मामला दर्ज करवाया है। साथ ही उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि लवीना लोध को उनके खिलाफ अप्रिय, झूठा, अपमानजनक, निंदनीय आरोप लगाने से रोका जाए। बात दें कि बीते दिनों अभिनेत्री लवीना लोध ने महेश भट्ट को बॉलीवुड का डॉन बताते हुए शोषण करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे।