लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

इस वजह से बेटे रणबीर के साथ नहीं रहती नीतू कपूर, अभिनेत्री ने खुद किया खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Fri, 14 May 2021 09:26 AM IST
नीतू कपूर
1 of 5
बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर ने हाल ही दिए इंटरव्यू के दौरान कई सारे मुद्दों पर बात की।  उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने बच्चों से अलग क्यों रहती हैं। अभिनेत्री ने कहा कि वह चाहती हैं कि उनके बच्चे अपनी जिंदगी में सेटल रहें। मालूम हो कि बीते साल ऋषि कपूर को खो चुकी नीतू अपने बच्चों के साथ नहीं अकेली रहती हैं। 
रणबीर कपूर, नीतू कपूर
2 of 5
विज्ञापन
नीतू कहती हैं, 'मेरा कहना है मेरे दिल में रहो। मेरे सिर पर मत चढ़ो। जब महामारी के दौरान जब रिद्धिमा मेरे साथ एक साल रही तब मैं बहुत तनाव में थी, क्योंकि वह वापस नहीं जा सकी। मैं बैचेन हो जाती थी, मैं उससे कहती थी तुम जाओ, भरत अकेला है। मैं वाकई उसे दूर भेज रही थी, क्योंकि मुझे मेरी प्राइवेसी पसंद है और मैं ऐसा ही जीवन जीने की आदी हूं।'
विज्ञापन
नीतू कपूर
3 of 5
नीतू ने बताया कि जब रिद्धिमा पढ़ाई के लिए लंदन गई थीं तो वह रोया करती थीं। उन्होंने बताया, मुझे याद है जब रिद्धिमा पढ़ाई के लिए लंदन जा रही थी तो मैं रोया करती थी। अगर कोई उससे मिलकर गुडबाय भी कहने आता था तो मैं रोने लगती थी।  लेकिन कई साल बाद जब रणबीर गया तो मैं नहीं रोई। 
Neetu and Ridhima kapoor
4 of 5
विज्ञापन
इसपर रणबीर ने कहा, 'मां तुम मुझे प्यार नहीं करतीं। लेकिन ऐसा नहीं था, तब तक मैं अपनी लाइफ में बच्चे के बिना रहना सीख गई थी। इसलिए जब दोबारा यही हुआ तो मैं तैयार थी। मेरा मानना है कि जब वे विदेश में थे तो मैं अकेले रहना सीख गई थी। '
विज्ञापन
विज्ञापन
ऋषि कपूर, नीतू कपूर
5 of 5
विज्ञापन

नीतू आगे कहती हैं, उनकी अपनी जिंदगी है। मुझे अच्छा लगता है जब वे आते हैं लेकिन मैं ये चाहती हूं कि वे अपने घर वापस चले जाएं। मैं उनसे कहती हूं कि मुझसे रोज मत मिलो लेकिन टच में रहो। मैं नहीं चाहती कि वे हर समय मेरे इर्द-गिर्द रहें। मैं बहुत इंडिपेंडेंट हूं। मुझे ऐसी ही जिंदगी पसंद है।
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;