टेलीविजन से बॉलीवुड की ओर रुख करने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। मौनी सोशल मीडिया पर अपनी कई हॉट और ग्लैमरस तस्वीरें साझा करती रहती हैं। जिसके लिए वो हमेसा चर्चा का विषय रहती हैं। मौनी की पॉपुलैरियी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हाल ही में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अपने ट्विटर हैंडल से मौनी की कुछ हॉट तस्वीरें शेयर कर दीं।
दरअसल शनिवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अपने ट्विटर हैंडल से 'सेक्सी डीवा', 'हॉट गर्ल' जैसे हैशटैग के साथ मौनी की कुछ तस्वीरें साझा कर दीं। तस्वीरों में मौनी रॉय ब्लैक ड्रेस बेहद बोल्ड और ब्यूटिफुल नजर आ रही हैं। मौनी की तस्वीरें शेयर करते ही वायरल होने लगीं और लोंगों ने एनएसई की जमकर खिंचाई करना शुरू कर दिया।
हालांकि ये ट्वीट एनएसई से ये ट्वीट गलती से हुआ था जिसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी। NSE ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और कहा, 'दोपहर 12:25 बजे एनएसई के हैंडल पर गलती से एक गलत पोस्ट हो गया। यह NSE का अकाउंट को संभालने वाली एजेंसी द्वारा की गई एक मानवीय त्रुटि है और कोई हैकिंग नहीं हुई है। असुविधा के लिए हमारे फॉलोवर्स से माफी मांगना चाहते हैं।'
हालांकि NSE द्वारा माफी मांगने के बाद भी यूजर्स उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने NSE के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'अच्छा तो ये मतलब होता है, स्टॉक ऑफ द डे का।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जब नोटिस पीरियड में काम कर रहे कर्मचारी को पर्याप्त मुआवजा नहीं मिलता है।' वहीं और एक यूजर ने लिखा, 'मार्केट थोड़ा क्या उछाल मारा, एनएसई मस्तीबाजी के मूड में आ गया। ये सब क्या कर रहे हो आशीष चौहान साहब।'