बिग बॉस का सीजन 14 इन दिनों लोगों को एंटरटेन करने में कामियाब हो रहा है। शो में बीता हफ्ता फैमिली वीक रहा। इस फैमिली वीक में सभीकंटेस्टेंट्स के परिवार वाले मिलने के लिए पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान विकास गुप्ता के परिवार की जगह उनकी दोस्त और अभिनेत्री रश्मि देसाई पहुंची थीं। शो में आने के बाद रश्मि एक तरफ विकास की हिम्मत बढ़ाई तो वहीं दूसरी तरफ अली गोनी और जैस्मिन पर निशाना साधा था।