{"_id":"64204cd087caed11d505d268","slug":"mrs-undercover-teaser-released-radhika-apte-appeared-in-housewife-fans-got-excited-after-seeing-know-the-story-2023-03-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mrs Undercover Teaser: 'मिसेस अंडरकवर' का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, इस लुक में दिखीं हॉट एंड बोल्ड राधिका आप्टे","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Mrs Undercover Teaser: 'मिसेस अंडरकवर' का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, इस लुक में दिखीं हॉट एंड बोल्ड राधिका आप्टे
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी पांडेय Updated Sun, 26 Mar 2023 07:17 PM IST
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री राधिका आप्टे इस दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिसेस अंडरकवर' को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच रविवार को फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के टीजर में हॉट एंड बोल्ड राधिका बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। अपनी बेहतरीन अदाकारी का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस इस फिल्म में एक अंडरकवर एजेंट के किरदार में नजर आ रही हैं। 'मिसेस अंडरकवर' का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। फिल्म का टीजर देख राधिका के फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
2 of 5
मिसेस अंडरकवर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
फिल्म के टीजर को एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैडल पर भी शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा कि होम मेकर या बोन ब्रेकर। फिल्म के टीजर में राधिका एक हाउस वाइफ के किरदार में नजर आ रही हैं, जो घर के कामों से जूझती रही होती है, उस यह बिल्कुल पता नहीं होता है कि चीजें कैसे काम करती हैं। काम करते समय वह चीजे को संभाल नहीं पाती हैं और फिर हड़बड़ाहट में चीजें नीचे गिरने लगती हैं। वहीं, जब उनके पति से पूछा जाता है कि उनकी पत्नी क्या करती हैं, तो वह कहते है कि वह कुछ नहीं करती, वह सिर्फ एक हाउसवाइफ है।
फिल्म के टीजर में राधिका काले रंग के बॉडीसूट पहने दबंग अंदाज में अंधेरे में गुंडों की पिटाई करती भी नजर आ रही हैं। उनका यह लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म के दमदार टीजर को देखकर लोग फिल्म के सुपरहिट होने के कयास लगा रहे हैं। राधिका के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'राधिका जी आपका लुक ऑल टाइम डैम अच्छा है, लेकिन इस बार लुक ज्यादा आकर्षक है।'
4 of 5
मिसेस अंडरकवर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
वहीं एक अन्य ने लिखा, 'मुझे लग रहा है ये मजेदार होने वाला है।' एक यूजर ने लिखा, 'गजब, दीदी हमारी गजब ही सशक्त चल रही हैं।'बता दें कि फिल्म का निर्देशन अनुश्री मेहता ने किया है। वहीं, इस फिल्म को उन्होंने अबीर सेनगुप्ता के साथ मिलकर लिखा है। फिल्म में सुमित व्यास और राजेश शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
मिसेस अंडरकवर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
वहीं, फिल्म का पोस्टर महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को रिलीज किया गया था। 'मिसेस अंडरकवर' की रिलीज डेट की बात करें तो यह फिल्म ZEE5 पर 28 अप्रैल को रिलीज की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।