{"_id":"64203618a7c002e851061f65","slug":"vivek-agnihotri-take-a-potshot-at-priyanka-gandhi-speech-suggest-her-family-starts-acting-in-karan-johar-films-2023-03-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vivek Agnihotri: विवेक अग्निहोत्री का गांधी परिवार पर तंज, कहा- करण जौहर की फिल्मों में शुरू कर दें एक्टिंग","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Vivek Agnihotri: विवेक अग्निहोत्री का गांधी परिवार पर तंज, कहा- करण जौहर की फिल्मों में शुरू कर दें एक्टिंग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Sun, 26 Mar 2023 06:29 PM IST
1 of 5
विवेक रंजन अग्निहोत्री, प्रियंका गांधी
- फोटो : सोशल मीडिया
फिल्ममेकर और चर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते हैं। बॉलीवुड से लेकर देश में होने वाले हर घटनाक्रम पर विवेक अग्निहोत्री अपना रिएक्शन देते हैं। अब उन्होंने सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के हालिया भाषण पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
2 of 5
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
प्रियंका गांधी ने हाल ही में दिल्ली में अपने परिवार वालों का पक्ष रखते हुए उनका बचाव किया था। वह दिल्ली में हुए कार्यक्रम में बोल रही थी। अब फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रियंका गांधी को करण जौहर की फिल्म में काम करना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार का उनका परिवार के प्रति ऑब्सेशन है। वैसे ही करण जौहर परिवार प्रधान फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।
Family… family…. Family… What have you done? Family se itna fake pyaar hai to I’d suggest it’s time Gandhis start acting in Karan Johar films. At least, family ecosystem to match karega. Kya pata KJo ko bhi le doobein. https://t.co/Tss4s27U4B
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 26, 2023
विज्ञापन
3 of 5
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी।
- फोटो : अमर उजाला
प्रियंका गांधी ने दिल्ली में राजघाट के पास संकल्प सत्याग्रह को संबोधित किया था। इस अवसर पर प्रियंका गांधी ने कहा था, 'मेरे परिवार ने इस देश में लोकतंत्र बनाए रखने के लिए अपना खून बहाया है। हम इस देश में लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए कुछ भी करेंगे। कांग्रेस के महान लीडर ने इस देश में लोकतंत्र की नींव रखी है।' प्रियंका गांधी ने आगे कहा, 'वह आज तक हमारे परिवार का अपमान करते आए हैं। अब हम और नहीं सहेंगे। एक व्यक्ति को आप कितना अपमानित करेंगे?'
#WATCH | You (BJP) talk about 'Pariwarvaad', I want to ask who was Lord Ram? Was he Pariwarvaadi, or were Pandavas Pariwarvaadi? Should we be ashamed because my family fought for the country? My family has nurtured the democracy of this country with their blood: Priyanka G Vadra pic.twitter.com/yKz9grr0Gg
इसपर फिल्मेकर ने प्रियंका गांधी के बयान को ट्वीट करते हुए कहा कि गांधी परिवार को करण जौहर की फिल्म में काम करने की कोशिश करनी चाहिए। अपने ट्वीट में विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा- "परिवार... परिवार...परिवार ... आपने क्या किया है? फैमिली से इतना फेक प्यार है तो मेरा सुझाव है कि गांधी परिवार करण जौहर की फिल्मों में काम करना शुरू कर दें। कम से कम फैमिली इकोसिस्टम तो मैच करेगा। क्या पता करण जौहर को भी ले डूबें। अपने दूसरे ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री ने लिखा था कि विक्टिम कार्ड ही इनका पहला और आखिरी बचाव है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
आपको बता दें कि गुजरात के सूरत कोर्ट से मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को राहुल गांधी को लोकसभा से सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी देशभर में विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।