बॉलीवु़ड अभिनेता जीशान अय्यूब फिल्मों के अलावा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं। वह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर हमेशा प्रतिक्रिया देते रहते हैं। बीते दिनों जीशान अय्यूब सीएए और एनआरसी का विरोध करने की वजह से काफी सुर्खियों में थे। इस बार वह उत्तर प्रदेश में मंदिर बनाने पर टिप्पणी करने की वजह से चर्चा में है। उनकी इस टिप्पणी की मशहूर गायिका मालिनी अवस्थी ने आलोचना की है।