बड़े परदे पर बायोपिक फिल्मों का जादू उतर गया है। हॉलीवुड से शुरू हुआ मशहूर शख्सियतों पर फिल्में बनाने का चलन वहां भी अब चल नहीं पा रहा है। और, दुनिया भर के सिनेमा की खबर रखने वालों की मानें तो बीते तीन साल में जिस श्रेणी के सिनेमा की तरफ से दर्शकों ने सबसे तेजी से मुंह मोड़ा है, उसमें बायोपिक सिनेमा सबसे आगे है। यही वजह है कि निर्माता, निर्देशक, अभिनेता अजय देवगन ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भोला’ की रिलीज से पहले रिलीज होने जा रही बायोपिक फिल्म ‘मैदान’ की रिलीज डेट बदलवाकर ‘भोला’ के बाद करा दी है। चर्चा ये भी है कि वीर सावरकर पर बन रही बायोपिक अटक गई है। हिंदी सिनेमा में भी बायोपिक फिल्मों की सफलता का प्रतिशत गिरकर 10 फीसदी पर आ गया है। चलिए आपको बताते हैं पिछली 10 चर्चित बायोपिक हिंदी फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड।
शाबाश मिट्ठू (15 जुलाई 2022)
क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू' को इसकी शुरुआत से ही नजर लगी रही। राहुल ढोलकिया चाहते थे कि इसके सहायक कलाकार भी वही लिए जाएं जो मिताली की टीम के खिलाड़ी लगें, लेकिन इसे बनाने वाली कंपनी वायकॉम 18 के कर्ता धर्ताओं को लगा कि दर्शक इस पर उतना ध्यान नहीं देते। राहुल ने इसी के चलते फिल्म छोड़ दी तो फिल्म के निर्माता अजित अंधारे उन श्रीजित मुखर्जी को ले आए जिनका हिंदी को लेकर भाव जगजाहिर है। 15 जुलाई 2022 को रिलीज हुई 48 करोड़ रुपये के बजट की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतना भी नहीं रहा कि ये अपनी रिलीज का खर्चा निकाल ले। फिल्म ने कुल 2.23 करोड़ रुपये कमाए।
यह भी पढ़ें: 'रईस' ने असल जिंदगी में दिखाई 'रईसी', सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में टॉम क्रूज से आगे निकले SRK
रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट (1 जुलाई 2022)
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' का संघर्ष भी बहुत लंबा चला। वायकॉम 18 ने इस फिल्म को देखने के बाद रिलीज से इंकार कर दिया। फिल्म पहले अनंत महादेवन को निर्देशित करनी थी लेकिन फिर इसे हिंदी, तमिल और अंग्रेजी में एक साथ बनाने का ख्वाब देखने वाले हीरो आर माधवन ने इसका निर्देशन अपने हाथ में ले लिया। माधवन ने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की। फिल्म बनी भी बहुत अच्छी लेकिन उत्तर भारत में फिल्म का ढंग से प्रचार इसे रिलीज करने वाली कंपनी यूएफओ ने नहीं किया। इसके बावजूद 25 करोड़ रुपये में बनी ये फिल्म सभी भाषाओं को मिलाकर 50 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
यह भी पढ़ें: छोरी 2 की शूटिंग के दौरान घायल हुईं नुसरत, टांके लगवाते हुए वीडियो किया शेयर
सम्राट पृथ्वीराज चौहान (3 जून 2022)
बायोपिक फिल्मों से हिंदी सिनेमा के दर्शकों का एतबार डिगा देने वाली फिल्म रही चंद्र प्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज चौहान'। बताते हैं कि ये फिल्म 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी। फिल्म का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहा सिर्फ 68.05 करोड़ रुपये। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर की मुख्य भूमिकाएं थीं। पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर की ये डेब्यू फिल्म रही। फिल्म में इतिहास के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ को लेकर इसकी खूब आलोचना भी हुई।
यह भी पढ़ें: 'मिस्टर इंडिया' फेम DOP पीटर का निधन, अमिताभ बच्चन के साथ भी कर चुके हैं काम
झुंड (4 मार्च 2022)
नागपुर के चर्चित खेल प्रशिक्षक विजय बरसे की बायोपिक झुंड में अमिताभ बच्चन ने विजय बरसे की भूमिका निभाई। फिल्म का निर्देशन उन्हीं नागराज मंजुले ने किया जिनकी बनाई मराठी फिल्म ‘सैराट’ की चर्चा देश दुनिया में खूब हुई। इसी फिल्म पर बाद में जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ बनी। लेकिन अपनी पहली हिंदी फिल्म में नागराज मंजुले सिर्फ इसीलिए कामयाबी नहीं हासिल कर सके क्योंकि लोगों की बायोपिक फिल्मों में रुचि लगातार कम होती जा रही है। करीब 22 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 15.16 करोड़ रुपये रहा।
यह भी पढ़ें: टूट गया सलमान की हिट फिल्मों का ईद से नाता, समझिए क्या होगा 'किसी का भाई किसी की जान' का