Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Peter Pereira passes away know for mr india border ajooba film worked with amitabh bachchan and anil kapoor
{"_id":"63bd432a636d5d3dc46f4226","slug":"peter-pereira-passes-away-know-for-mr-india-border-ajooba-film-worked-with-amitabh-bachchan-and-anil-kapoor","type":"story","status":"publish","title_hn":"Peter Pereira: ट्रिक फोटोग्राफी के उस्ताद पीटर परेरा का निधन, 'मि. इंडिया' ने दिलाई दुनिया भर में शोहरत","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Peter Pereira: ट्रिक फोटोग्राफी के उस्ताद पीटर परेरा का निधन, 'मि. इंडिया' ने दिलाई दुनिया भर में शोहरत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Tue, 10 Jan 2023 04:21 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पीटर को बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' से पहचान मिली थी। उन्होंने इस फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स कोऑर्डिनेटर के तौर पर बेहतरीन काम किया था।
हिंदी सिनेमा के मशहूर सिनेमैटोग्राफर पीटर परेरा का निधन हो गया है। डिजिटल फोटोग्राफी से बरसों पहले साधारण कैमरे की मदद से बड़े परदे पर विस्मयकारी स्पेशल इफेक्ट्स के जरिये चौंकाने वाले दृश्य रचने में पीटर परेरा को महारत हासिल रही है। होमी वाडिया की पौराणिक फिल्मों के फिल्मकार बाबू भाई मिस्त्री की शागिर्दी में पीटर परेरा ने शुरुआती काम सीखा और अनिल कपूर की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में उनकी ट्रिक फोटोग्राफी को दुनिया भर में सराहा गया।
फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के अलावा पीटर ने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अजूबा' और सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर' में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पीटर के पिता भी इस इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे। पीटर ने इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता भले ही इस इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे, लेकिन वह उनके साथ बचपन में कभी फिल्म के सेट पर नहीं गए थे। जब उन्हें नौकरी की तलाश थी, तब वह चेंबूर में होमी वाडिया के बसंत स्टूडियो में शामिल हो गए थे। वहां उन्होंने बहुत कुछ सीखा। यही से उन्होंने कैमरा लगाना भी सीखा था।
पीटर ने सिनेमेटोग्राफी लाइन में अपना करियर बनाने के बारे में भी इंटरव्यू में खुलासा किया था। उन्होंने बताया था, 'मेरे पिता फोटोग्राफी के शौकीन थे। मैंने उनके शौक को साझा किया और अपनी जवानी में शुरू से ही फोटोग्राफी का आनंद लिया। मेरे पास एक छोटा सा ब्राउनी कैमरा था और मैं ढेर सारी तस्वीरें खींचता था। यह बसंत स्टूडियो में काम करने के दौरान हुआ था, फिल्में बन रही थीं। मैं भी फिल्मों के प्रति आकर्षित हो गया।
फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मों में पीटर ने अपना शानदार प्रदर्शन दिया है। आज वह इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। जिस लगन के साथ उन्होंने उस दौर में काम किया था, शायद ही वह लगन आज के सिनेमेटोग्राफर में देखने को मिले।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।