हिंदी सिनेमा में ‘दबंग’ खान के नाम से मशहूर अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' इस साल ईद यानी 21 अप्रैल 2023 रिलीज हो रिलीज हो रही है। फिल्म की फिलहाल चर्चाएं इंडस्ट्री में इस बात को लेकर हैं कि इसके ओटीटी राइट्स खरीदने के लिए कोई बड़ा ओटीटी सामने नहीं आ रहा है। ईद का मौका अरसा पहले तक सलमान खान के लिए लकी साबित होता रहा है लेकिन बीते पांच साल से ईद पर रिलीज हुई उनकी एक भी फिल्म दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में नाकाम रही। अब फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर भी ट्रेड पंडितों को आशंकाएं सताने लगी हैं। पहली आशंका फिल्म के निर्देशक को लेकर है और इसके बाद बारी आती है इस फिल्म में जुटाई गई सितारों की बरात की।
ईद पर आई ‘वांटेड’ ने बदली तकदीर
अभिनेता सलमान खान की साल 2009 से लेकर 2016 तक ईद के दिन रिलीज हुई सारी फिल्में हिट रहीं। इस दौरान उन्होंने लगातार सात सुपर हिट ईद वाली फिल्में दीं। इस लिस्ट में शामिल पहली फिल्म 'वांटेड' ने ही सलमान खान के करियर को नया जीवनदान दिया था और इसी फिल्म की विषयवस्तु पर सलमान ने अपनी पिछली फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ भी इसीलिए बनाई थी कि शायद राधे का नाम उनको बॉक्स ऑफिस की यमुना पार करा दे।
इसे भी पढ़ें- The Kapil Sharma show: खान सर ने शो में सुनाए गरीब बच्चों की पढ़ाई की ललक के किस्से, कपिल शर्मा भी हुए भावुक
‘सुल्तान’ के बाद नहीं चली फिल्में
‘वांटेड’ के बाद ईद पर ही रिलीज हुई सलमान की फिल्मों 'दबंग', 'बॉडीगार्ड', 'एक था टाइगर', 'किक', 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' ने भी अच्छा कारोबार किया लेकिन सच ये भी है कि ईद पर उनकी रिलीज हुई आखिरी हिट फिल्म भी ‘सुल्तान’ ही है। इस फिल्म के बाद साल 2017 से सलमान खान के करियर का जो डाउनफॉल शुरू हुआ है, वह अभी थमा नहीं है। और इसकी शुरुआत हुई थी साल 2017 में ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' से। यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल रही, बल्कि फिल्म में सलमान खान के काम की आलोचना भी खूब हुई।
‘रेस 3’ और ‘भारत’ से बिगड़ी ब्रांडिंग
इसके बाद साल 2018 में रिलीज सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' ने इसे बनाने वाली कंपनी टिप्स को बहुत नुकसान पहुंचाया। निर्माता रमेश तौरानी और सलमान खान के बीच अनबन की खबरें भी खूब सुनने में आईं। साल 2019 में रिलीज फिल्म 'भारत' एक विदेशी फिल्म की कॉपी करके बनाई गई। फिल्म को बनाने के दौरान ही फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर और सलमान खान की ट्यूनिंग पर भी बातें हुईं। 'भारत' बड़ी मुश्किल से बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकाल पाई। अली अब्बास जफर ने भी इसके बाद यशराज फिल्म्स को नमस्ते कर दी।
‘राधे’ ने फीका कर दिया रंग
सलमान की पिछली रिलीज रही साल 2021 में आई 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई'। दिशा पाटनी के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। फिल्म की शूटिंग के दौरान ये भी बातें बाहर आईं कि सलमान अब सिर्फ उन्हीं सीन्स की शूटिंग करने आते हैं जिनमें उनका चेहरा कैमरे के सामने होता है। बाकी सीन्स उनके डुप्लीकेट शूट करने लगे हैं। ऐसी ही बातें शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ के एक गाने की शूटिंग के दौरान भी इसके सेट्स पर काम करने वाले कर्मचारी भी खूब सुनाते रहे हैं।