अभिनेत्री लवीना लोध ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिनेत्री के मुताबिक, उनकी शादी महेश भट्ट के भांजे सुमित सभरवाल से हुई थी। लेकिन बाद में पता चला कि सुमित ड्रग्स और लड़कियों के सप्लाई करता है। अब दोनों के तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। लवीना ने कहा है कि भट्ट और उनका परिवार मिलकर उन्हें परेशान कर रहा है।
'महेश भट्ट इंडस्ट्री के सबसे बड़े डान हैं', अभिनेत्री का आरोप- उनका भांजा लड़कियां सप्लाई करता है
'महेश भट्ट इंडस्ट्री के सबसे बड़े डान हैं', अभिनेत्री का आरोप- उनका भांजा लड़कियां सप्लाई करता है